» उत्तर प्रदेश » मेरठ
सीएम योगी आदित्‍यनाथ का एलान- मेरठ मंडल में लगाए जाएंगे 35 नए आक्‍सीजन प्‍लांट
Go Back | Yugvarta , May 16, 2021 06:27 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Meerut :  सीएम योगी आदित्‍यनाथ दोपहर करीब तीन बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ पहुंच गए। पुलिस लाइन ग्राउंड में उनका हेलीकाप्टर उतरा। जहां से भारी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस रवाना हुए। इसके बाद सीएम कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ मेरठ के गांव के बीजौली गए।

सीएम का एलान- मेरठ मंडल में लगाए जाएंगे 35 नए आक्‍सीजन प्‍लांट
मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि मेरठ मंडल में 35 नए आक्‍सीजन प्‍लांट लगाई जाएगी। साथ ही

सीएम योगी आदित्‍यनाथ दोपहर करीब तीन बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ पहुंच गए। पुलिस लाइन ग्राउंड में उनका हेलीकाप्टर उतरा। पुलिस लाइन में 50 बेड के अस्‍पताल का उद्घाटन किया। सीएम ने 35 नए आक्‍सीजन प्‍लांट लगाने का एलान किया।

अन्‍य जरूरी सुविधाएं भी दी जाएंगी। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही। ट्रेस टेस्ट ट्रीट पर ध्यान दिया जा रहा। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या पहले से घटी है। उन्‍होंने सुविधाओं पर जोर देते हुए कहा कि पहला केस जब प्रदेश में आया था तो हमारे पास टेस्ट की सुविधा नहीं थी। लेकिन आज टेस्ट व ट्रेस लगातार हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि आक्सीजन एक्सप्रेस पहली बार चली थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मेरठ मंडल में 35 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी होगी।

कोरोना के पहली और दूसरी लहर का मजबूती से किया मुकाबला

देश ने पहली लहर को मजबूती से लड़ा, लेकिन दूसरी लहर चुनौती दे रही है। पहली लहर में आशंका व्‍य‍क्‍त की गई थी कि यूपी में कोरोना के एक्टिव केस एक लाख के पार जाएंगे लेकिन 67 हजार तक अधिकतम रही। महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में जब केस बढ़े तो विशषज्ञों ने चिंता व्‍य‍क्‍त की कि एक लाख से ज्‍यादा केस हर रोज यूपी में आएंगे लेकिन कोरोना योद्धाओं के साहस और लोगों के सहयोग से प्रदेश में 37 हजार तक अधिकतम रहा। सीएम ने कहा कि पिछले 15 दिनों के अंदर 1.45 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं। पहले केस आने पर प्रदेश में टेस्‍क की सुविधा नहीं थी लेकिन आज 2.5 से तीन लाख तक टेस्‍ट कर सकते हैं। बेड़ों की संख्‍या भी जरूरत के हिसाब से बढ़ाया गया। आक्‍सीजन एक्‍सप्रेस की भी सुविधा उपलब्‍ध कराई गई। मेरठ मंडल में 35 नए आक्‍सीजन प्‍लाट लगाने की तैयरी चल रही है। मेरठ में 10 आक्‍सीजन प्‍लांट तैयर की जा रही है। प्रदेश में आने वाले समय में आक्‍सीजन की कमी नहीं होगी। मेडिकल कीट जैसी सुविधा भी उपलब्‍ध कराई जा रही है। प्रदेश में निगरानी समितियां बनाई गई है। 12 हजार ग्रामीण क्षेत्र में बनाई गई है।

डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्‍सीनेशन दिया गया

डाक्‍टरों की भी समितियां बनाई गई है। इसपर कोरोना के लहर से लेकर मरीजों की सावधानियों पर चर्चा की जाती है। वैक्‍सीनेशन के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्‍सीन लगाया गया है। 50 हजार युवाओं को मेरठ में वैक्‍सीन दिया गया है। कल से 23 जनपदों में वैक्‍सीनेशन का काम जारी होने जा रहा है। 15 करोड़ लोगों को अंत्‍योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देने का कार्य आगे बढ़ाया गया है। रिक्‍शा चालक, ई रिक्‍शा चालक व लेवर ग्रुप के लोगों को भरण पोषण देने की व्‍यवस्‍था बनाई गई है।

ब्‍लैक फंगस से निपटने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप

समितियों के माध्‍यम से प्रदेश में तीसरी लहर से लड़ने से योजना बनाई गई है। जागरूकता को लेकर भी समितियां काम कर रही हैं, प्रदेश सरकार द्वारा हमेशा मरीजों को जानकारी दी जा रही है। उन्‍होंने मीडिया के माध्‍यम से लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की। सीएम ने बताया कि ब्‍लैक फंगस से निपटने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाया है।

मेरठ में कोविड मरीजों की जानकारी लेने व जनपद के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज मेरठ पहुंचे। इनका हेलीकाप्‍टर दोपहर करीब तीन बजे पुलिस लाइन में उतारा। यहां पहले से ही एडीजी राजीव सभरवाल, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के बालाजी और एसएसपी अजय साहनी पुलिस लाइन में मौजूद थे। जिसके बाद भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ यहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। सर्किट हाउस के बाद सीएम कोविड कमांड सेंटर के नीरीक्षण के लिए पहुंच गए।

पुलिस लाइन में कोविड अस्‍पताल का किया उद्घाटन

पुलिस लाइन में हेलीकाप्‍टर उतरने के बाद सीएम ने यहां पर पुलिस कर्मियों के लिए बने कोविड अस्‍पताल का उद्घाटन किया। यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ 50 बेड का ऑक्‍सीजन युक्‍त अस्‍पताल बनाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कोविड-19 स्पिटल का निरीक्षण किया। वहां पर अभी तक कोई भी पुलिसकर्मी एडमिट नहीं था सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद मिला डॉक्टर से ही सीएम ने सारी जानकारी ली।

धरने पर बैठे भाकियू व कांग्रसियों को उठाया

कमिश्‍नरी पर मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे कांग्रेसियों को अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद एसडीएम सीओ ने ज्ञापन लेकर मेरठ कालेज से लौटा दिया। कमिश्नरी पर धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता-नेताओं को पुलिस ने उठा दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्‍हें पुलिस लाइन थाना भेजा दिया। इसके अलावा भी कई और लोगों ने मिलने की मांग की थी।

सीएम का काफिला पहुंचने के दौरान ही महिलाओं ने किया हंगामा

पुलिस लाइन में हेलीकाप्‍टर उतरने के बाद सीएम का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ। इसी बीच में सर्किट हाउस के बाहर मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़ी महिलाओं ने जोरदार हंगामा कर दिया। हंगामा करती महिला 4 दिन पहले गंगानगर में मार्बल ठेकेदार की हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की जिद कर रही है।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Special Public Security Bill Passed in Maharashtra
A US Link Found In Alia Bhatt
Shots Fired, Spirits Unshaken: Kap’s Café Stands
Priyanka Chopra Roasts Trolls Who Criticised Her
A Music Video Surfaces Amid Probe Into
महाकुंभ की तरह कांवड़ यात्रा की एंटी
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1006 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(494 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(477 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(421 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(412 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(404 Views )