प्रयागराज: कोरोना संक्रमण और होली को देखते हुए DM ने जिले में लगाई धारा 144, इन नियमों का भी करना होगा पालन
Go Back |
Yugvarta
, Mar 25, 2021 11:22 AM 0 Comments
0 times
0
times
PRAYAGRAJ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona Infection) और होली के त्यौहार (Holi Festival) के मद्देजर डीएम प्रयागराज (Prayagraj) ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है. इसके तहत कोविड गाइडलाइन भी पूरी तरह से प्रभावी रहेगी और लोगों के लिए भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. फिलहाल डीएम ने शासन के निर्देश पर 31 मार्च तक के लिए जिले में धारा 144 लगायी है.
एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया के मुताबिक कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके साथ ही होली के त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ की
एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया के मुताबिक कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके साथ ही होली के त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए धारा 144 को लागू किया गया है.
आशंका को देखते हुए धारा 144 को लागू किया गया है. उनके मुताबिक इसके साथ ही अभी कोरोना गाइड लाइन भी प्रभावी है. एडीएम सिटी के मुताबिक होली के त्यौहार के मद्देनजर इस दौरान जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, उसके लिए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही इन कार्यक्रमों में दस साल की उम्र से कम के बच्चे और साठ साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे.
किसी भी आयोजन के लिए लेनी होगी अनुमति
सम्बन्धित मजिस्ट्रटों को भी निर्देश दिए गए हैं कि इन कार्यक्रमों को संक्षिप्त रुप में आयोजित कराये जायें और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन हो. हांलाकि इस दौरान 31 मार्च तक शासन के निर्देश पर पहले ही स्कूल और कालेज बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ होली पर बाहरी राज्यों से घर लौट रहे लोगों की भी कोरोना जांच अनिवार्य रुप से कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी तरह से कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके.
तीन दिन में 100 से ज्यादा संक्रमित
गौरतलब है कि प्रयागराज जिले में बीते तीन दिनों में सौ से ज्यादा कोराना के नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही लंबे समय के बाद एक व्यक्ति की मंगलवार को कोरोना से मौत भी हो गयी है. जिसके बाद प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है.