यमुना एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हादसों को लेकर प्राधिकरण सख्त, संचालन करने वाली कंपनी पर FIR के आदेश
Go Back |
Yugvarta
, Feb 24, 2021 02:04 PM 0 Comments
0 times
0
times
Agra : यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर आए दिन हो रहे भीषण सड़क हादसों (Road Accidents) को लेकर यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) ने सख्त रवैया अपनाया है. यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह के आदेश पर संचालन करने वाली कंपनी पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराया है. मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे के संज्ञान लेते हुए आईआरपी (अनुज जैन) ओर बैंक कंसोर्टियम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी है.
गौरतलब है कि मंगलवार आधी रात डीजल से भरा एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित हो कर डिवाइडर तोड़ता हुआ आगरा की ओर से आ रही इनोवा कार पर पलट गया. इस
मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे के संज्ञान लेते हुए आईआरपी (अनुज जैन) ओर बैंक कंसोर्टियम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी है.
हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी.हादसा थाना नौझील क्षेत्र के माइलस्टोन 68 के समीप हुआ. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. इस हादसे में इनोवा सवार गांव सफीदों जींद निवासी मनोज, बबिता, अभय, कोमल, कल्लू, हिमाद्रि और ड्राइव्रर राकेश की मौत हो गयी.
अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत
अगर हम बात करें तो यमुना एक्सप्रेसवे पर अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. यमुना एक्सप्रेसवे मौत का हाईवे साबित हो रहा है. मुश्किल से कोई ऐसा हफ्ता बीत रहा होगा जब एक्सीडेंट में कोई मौत न हो रही हो. यही वजह है कि सरकार की तरफ से दिल्ली आईआईटी को हादसे की वजह पता लगाने का जिम्मा सौंपते हुए सुझाव मांगा था.
ये है सुझाव
आरटीआई एक्टिविस्ट और सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट केसी जैन लगातार कोर्ट से लेकर दूसरे प्लेटफार्म पर एक्सप्रेस-वे से जुड़े मामले उठाते रहते हैं. उन्होंने बताया कि अगर रात के वक्त एक बजे से सुबह 4 बजे तक एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक रोक दिया जाए तो कोहरे के चलते होने वाले एक्सीडेंट में कमी आ सकती है. सिर्फ इमरजैंसी में जा रहे वाहनों को ही इस वक्त छूट दी जाए. ओवर स्पीड होने पर टोल प्लाजा पर चेतावनी दी जाए. बेशक उसके बाद चालान ऑनलाइन पहुंच जाए. सर्दियों में वाहनों की स्पीड को कम किया जाए. खासतौर से रात के वक्त पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. आज हुआ एक्सीडेंट भी गलत दिशा से आ रहे वाहन के चलते हुआ है