मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुईं COVID पॉजिटिव, दी सेफ रहने की सलाह
Go Back |
Yugvarta
, May 19, 2025 09:05 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai :
2020 में लोगों की जान का दुश्मन बनकर आए कोरोना का खतरा अभी टला नही है। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई हैं। जी हां, शिल्पा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं।
शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'हैलो पीपल, मैं कोविड 19 पॉजिटिव हो गई हूं।' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सुरक्षित रहिए।' शिल्पा का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया। ऐसे में शिल्पा के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर से उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं।
गौरतलब है कि शिल्पा शिरोडकर वर्तमान में दुबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं। इससे पहले जनवरी में सिनोफार्म वैक्सीन की डोज ले चुकी थीं। इसके बावजूद, वह कोविड-19 से संक्रमित हो गईं।
काम की बात करें तो शिल्पा शिरोडकर ने 1990 के दशक में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने 'हम', 'खुदा गवाह', 'आंखें' जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में, वह 'बिग बॉस 18' में भी नजर आई थीं।