Go Back |
Yugvarta
, Mar 10, 2025 12:22 AM 0 Comments
0 times
0
times
Ghaziabad :
गाजियाबाद, 9 मार्च : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिट इंडिया मूवमेंट को हमे आगे बढ़ाते रहना है। युगवार्ता के एडिटर नार्थ इंडिया प्रखर प्रकाश मिश्रा से ग़ाज़ियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान ख़ास बात-चित में बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से केंद्र की सरकार बनी है उसके बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार बनी तबसे फिट इंडिया का जो मूवमेंट है उसे आगे बढ़ने का काम किया गया है और खेलो इंडिया के विषय को भी आगे बढ़ाने काम किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गाजियाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोग फिटनेस को लेकर बहुत जागरूक रहते हैं, आज जो यहां बिटिया श्रीति यादव के नाम से जो पार्क बना है, इन्होंने एक बहुत अच्छा जिम भी बनाया है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील भी करी है कि हम जो बहुत ऑयली मात्रा में पदार्थ का सेवन करते हैं, मोटापे को बढ़ाने वाले सामानों का उपयोग करते हैं, हमें उसे बाहर निकालना अत्यंत जरूरी है और जब उसे बाहर निकलेंगे तब चीज़ें अपने आप सुधारने लगेंगी, पहले हम लोग मोटा अनाज खाते थे जिसे बड़े आदमी बड़े शौक से खाते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि यह बड़ा अच्छा भोजन उन्हें मिल गया है पर गाँवों में और हम यह बचपन से खाता आए हैं और बड़ी संख्या में लोग इसका सेवन करते हैं, अब जब इस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है तो इस मोटे अनाज का नाम श्री अनाज कर दिया गया है और हमारे प्रधानमंत्री मोदी की मंशा यही है हमारा अन्यदाता किसान जो है उसकी भी आमदनी बड़े इसके लिए वह खेतों में जो भी अपना पैदा करता है वह भारत के ही नहीं गाजियाबाद के ही नहीं उत्तर प्रदेश के ही नहीं दुनिया के हर डाइनिंग टेबल पर वह सामग्री पहुंचनी चाहिए जो भारत के खेतों में हमारा अन्नदाता पैदा करता है। प्रखर मिश्रा के यह पूछने पर की सांस लेने को मिले गाजियाबाद और एनसीआर में गैस चैंबर बन जाता है और बार-बार सुप्रीम कोर्ट कहता है उसके लिए आप जनता को कैसे जागरूक कर रहे हैं, इस विषय पर केशव मौर्य ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाने साधते हुए कहा कि, अरविंद केजरीवाल बड़े-बड़े स्वप्न दिखा करके दिल्ली सरकार में आ गए थे वह व्यक्ति जब वहां की जनता ने उसे हटा दिया है मुझे यह पूरा विश्वास है कि दिल्ली की भाजपा सरकार, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने वाला यानी पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल माहौल हो स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सब प्रकार से रहे और सुरक्षा की दृष्टि से भी रहे इन सब बातों को ध्यान में रख कर ऐसा बहुत अच्छा माहौल रहेगा मैं ऐसा विश्वास रखता हूं।