महाकुंभ- प्रयागराज में सपरिवार पहुंचे सीएम धामी, उत्तराखण्ड मण्डपम का किया अवलोकन
Go Back |
Yugvarta
, Feb 09, 2025 09:14 PM 0 Comments
0 times
0
times
PRAYAGRAJ :
CM पुष्कर सिंह धामी आज सपरिवार महाकुम्भ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगायी ,पत्नी गीता धामी और बच्चे भी पहुंचे संगम नगरी त्रिवेणी तट पर आस्था का पवित्र स्नान किया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुंचकर महाकुंभ 2025 में स्थापित किए गए उत्तराखण्ड मंडपम का अवलोकन किया. इस अवसर पर सीएम धामी ने उत्तराखण्ड मंडपम में आए तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. गौरतलब है कि सीएम धामी के निर्देशों पर राज्य सरकार द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उत्तराखण्ड मंडपम की स्थापना की गई है.
सीएम धामी ने उत्तराखण्ड मंडपम में राज्य के तीर्थ यात्रियों को प्रदान की जा रही आवासीय सुविधा एवं भोजन व्यवस्थाओ का भी जायज़ा लिया. सीएम धामी ने कहा उत्तराखण्ड मंडपम से महाकुंभ में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड की संस्कृति से परिचित हो रहे हैं. उत्तराखण्ड मंडपम श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ ही महाकुंभ में उत्तराखंड का अहसास करवाता है.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड मंडपम के माध्यम से राज्य के पारंपरिक उत्पादों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है. महाकुंभ में उत्तराखण्ड राज्य के देवभूमि स्वरूप के प्रदर्शन के साथ ही राज्य की कला-संस्कृति एवं विशिष्ट उत्पादों के प्रदर्शन तथा बिक्री की भी व्यवस्था की गयी है, जो सराहनीय पहल है.