Go Back |
Yugvarta
, Oct 01, 2024 07:33 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
जानी- मानी सुपरस्टार माधुरी दीक्षित काफी टाइम बाद पर्दे पर नजर आने वाली है. वहीं हाल ही में सुपरस्टार रहीं माधुरी दीक्षित के साथ 'एनिमल' एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आनेवाली हैं. वहीं इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी करने जा रहे हैं. इस फिल्म में दोनों एक्ट्रेसेस मां और बेटी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
मां- बेटी के रोल में नजर आएंगी
माधुरी के साथ तृप्ति डिमरी के इस मां-बेटी वाले रोल को लेकर लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिवेणी की इस फिल्म के लिए फाइनल कास्ट की लिस्ट अभी तक तैयार नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग कुछ ही महीने में शुरू होने जा रही है. वहीं फिल्म को लेकर अभी तक बाकी की डिटेल को काफी छिपाकर रखा जा रहा है.
फिल्म में सबकुछ देखने को मिलेगा
जो खबरें सामने आई हैं. उसमें बताया गया है कि इस अनटाइटल्ड फिल्म में ड्रामा, एक्शन और थ्रिल्स सबकुछ है. फिल्म को लेकर ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी आना बाकी है. वहीं तृप्ति बैड न्यूज मूवी को लेकर फैंस को उतना खुश नहीं कर पाई है. तृप्ति की हाल ही में एक मूवी आने वाली है. जिसके एक गाने के बाद तृप्ति काफी ज्यादा ट्रोल हो रही है. इसी के बाद तृप्ति का बयान भी सामने आया है.
तृप्ति की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में माधुरी शानदार रोल में नजर आनेवाली हैं. सुरेश त्रिवेणी की इस फिल्म से लोगों की काफी उम्मीदे हैं. इसके अलावा तृप्ति बहुत जल्द कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आनेवाली हैं. इससे पहले राजकुमार राव के साथ तृप्ति की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज होने जा रही है. राज शांडिल्य निर्देशित ये फिल्म ठीक 10 दिनों बाद 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.