Varanasi News: IIT BHU में प्लेसमेंट के लिए अब तक सिर्फ 924 छात्रों को मिला ऑफर
Go Back |
Yugvarta
, Dec 14, 2023 11:03 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
IIT BHU Placement: देशभर की आईआईटी संस्थानों में दिसंबर के प्रथम सप्ताह से प्लेसमेंट का दौर जारी है. IIT BHU में भी शुरुआती दो दिनों के बाद से छात्रों के प्लेसमेंट होने का आंकड़ा कुछ ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाला नहीं है. करीब 12 दिनों में केंपस प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत 1700 विद्यार्थियों में से 924 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के लिए ऑफर मिले हैं. वहीं पैकेज की बात करें तो प्री - प्लेसमेंट 1.68 करोड़ के साथ ही न्यूनतम पैकेज भी घटकर 7 लाख सालाना तक ही सीमित रहा.
उत्साहित करने वाला नहीं रहा प्लेसमेंट का दौर
IIT - BHU में दिसंबर के प्रथम दिन से ही प्लेसमेंट का दौर जारी हैं. संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12 दिनों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत 1700 विद्यार्थियों में से 924 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट का ऑफर मिला है. तकरीबन 270 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में 924 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट का ऑफर दिया था, इसमें 307 छात्रों को प्री- प्लेसमेंट के दौरान ऑफर मिले थे यानी 617 छात्र छात्राओं को ड्राइव में ऑफर मिले. जहां एक तरफ प्री प्लेसमेंट में मिले 1.68 करोड रुपए का पैकेज शीर्ष पर रहा.
बीते वर्षों की तुलना में कम रहा पैकेज
वहीं न्यूनतम पैकेज भी 12 लाख से घटकर 7 लाख तक ही सीमित रह गया. निश्चित तौर पर देश की अन्य आईआईटी संस्थानों से तुलनात्मक आधार पर IIT BHU का प्लेसमेंट ड्राइव में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. देश-विदेश की बड़ी कंपनियों द्वारा जरूर संस्थान के छात्रों को प्लेसमेंट का अवसर मिला है लेकिन बीते वर्षों की तुलना में इसमें कमी देखी गई है.
दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक चलेगा कैंपस प्लेसमेंट
IIT BHU के कैंपस प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है पंजीकृत हुए सभी छात्रों को प्लेसमेंट में बैठने का एक सुनहरा अवसर मिले.