भारतीय स्टेट बैंक में बंपर भर्ती, कैसे मिलेगी नौकरी? पूरी जानकारी यहां
Go Back |
Yugvarta
, Dec 14, 2023 03:02 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का अच्छा अवसर है। एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 5000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकली है।
एसबीआई ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 12 दिसंबर थी।
बैंक में सरकारी नौकरी चाहने वाले अब 17 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। एसबीआई में इस भर्ती अभियान के जरिए सर्किल बेस्ड ऑफिसर के कुल 5280 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।
एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके लिए मेडिकल, सीए और इंजीनियरिंग की डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 21 से 30 साल है। एससी और एसटी को 5 साल व ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी।
एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर पद के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।
एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर पद पर भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू, सभी चरण पास करने वाले का ही फाइनल सेलेक्शन होगा।