फिरोज़ाबाद में डेंगू की रोकथाम सफाई एवं विसंक्रमण व्यवस्था को युद्धस्तर पर सम्पन्न , 03 सदस्यीय टीम भेजी गयी
Go Back |
Yugvarta
, Sep 16, 2021 09:07 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : : 16 सितम्बर, 2021
तेज़ बारिश के दृष्टिगत नगरीय क्षेत्रों में जल निकासी एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पर कड़ी नज़र मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में जल निकासी, साफ सफाई और शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रदेश के सभी महापौरों से वार्ता की। सभी नगर आयुक्तों से जल भराव की समस्या से निपटने के लिए मंत्री ने दूरभाष से वार्ता कर सख्त निर्देश दिए। लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत शक्तिनगर में जलभराव के लिए उत्तरदायी बाढ़ पंपिंग स्टेशन प्रभारी, सहायक अभियंता को कार्य में लापरवाही के
मंत्री, नगर विकास के निर्देश पर फिरोज़ाबाद में डेंगू की रोकथाम हेतु सफाई एवं विसंक्रमण व्यवस्था को युद्धस्तर पर सम्पन्न करने के पर्यवेक्षण हेतु मुख्यालय से 3 सदस्यीय टीम भेजी गयी
लिए निलंबित किया गया। मंत्री, नगर विकास के निर्देश पर फिरोज़ाबाद में डेंगू की रोकथाम हेतु सफाई एवं विसंक्रमण व्यवस्था को युद्धस्तर पर सम्पन्न करने के पर्यवेक्षण हेतु मुख्यालय से 3 सदस्यीय टीम भेजी गयी। सभी नगर निगम, जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को क्षेत्र में प्रभावी तरीके से जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। अतिवृष्टि की संभावना के दृष्टिगत आगामी तीन दिनों तक नगरीय निकायों, जल संस्थान एवं जल निगम कर्मचारियों के पूर्व के स्वीकृत अवकाश निरस्त एवं अवकाश स्वीकृत किये जाने पर रोक।
आशुतोष टंडन, नगर विकास मंत्री ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के
दृष्टिगत अतिवृष्टि से निपटने एवं नगरीय क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई व्यवस्था एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था हेतु सख्त दिशा-निर्देश निर्गत किए हैं। सभी नगर निगम, जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को प्रभावी तरीके से उक्त स्थिति से तत्परता के साथ निपटने के निर्देश दिए हैं। नगरीय निकायों में जल निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाए तथा आवश्यकतानुसार पम्पसेट आदि का प्रयोग किया जाए। अतिवृष्टि से गिरे पेड़ों को त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। सीवर लाइन एवं पानी की पाइप लाइन की चेकिंग की जाए तथा किसी भी प्रकार की लीकेज अथवा ब्रेकेज को तत्काल प्रभाव से सुधारा जाए, मरम्मत के दौरान उक्त इलाके में वैकल्पिक पैयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिन नगरों में वन सिटी वन ऑपरेटर के तहत कंपनियां कार्यरत हैं वे सुनिश्चित करें कि सीवर लाइन क्षतिग्रस्त न हों। जल संस्थान व निकाय के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पेयजल की आपूर्ति उनके क्षेत्र में सुचारू रूप से हो सके और जहां हैंडपम्प से पेयजल की सप्लाई हो रही है वहां प्रत्येक घर को क्लोरीन की टेबलेट उचित मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। नगरीय निकाय तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम यूज़र एण्ड प्वाइंट पर जल का ओ0टी0 टेस्ट, वायरोलॉजिकल, बैक्टीरियोलॉजिकल एवं कैमिकल एनालिसिस भी करें। अतिवृष्टि की संभावना के दृष्टिगत आगामी तीन दिनों तक नगरीय निकायों, जल संस्थान एवं जल निगम कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिये गये है एवं आगामी तीन दिनों तक अवकाश स्वीकृत किये जाने पर रोक लगायी गयी है। जल भराव, पेड़ गिरने, प्रकाश व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के त्वरित निवारण के लिए 24ग7 कंट्रोल रूम तथा डैडिकेटेड गैंग सभी स्थानीय निकायों में सक्रिय हैं। लखनऊ नगर निगम में सभी 48 बाढ़ पम्पिंग स्टेशन अनवरत कार्य कर रहे है। इसके अतिरिक्त जलनिकासी हेतु 100 से अधिक अलग-अलग क्षमता के पम्पिंग सेट लगाते हुए उन पर मैनपावर लगायी गयी है। वृक्षपातन के दृष्टिगत अलग हार्टिकल्चर गैंग लगाते हुए उन्हंे त्वरित रूप से मार्गाें से हटाने का कार्य किया जा रहा है।