Partition Horrors Remembrance Day 2024: 'पाकिस्तान के जैसे हालात, उसका विलय भारत में होना तय', विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले सीएम योगी
Go Back |
Yugvarta
, Aug 14, 2024 12:01 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : Partition Horrors Remembrance Day 2024: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान वह मौन पदयात्रा में शामिल हुए और देश के दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन की अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व को 'वसुधैव कुटुंबकम्' के आत्मीय भाव से परिचित कराने वाली हमारी भारत मां को आज ही के दिन, वर्ष 1947 में निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए विभाजन की त्रासदी की ओर ढकेला गया था. यह मात्र देश का विभाजन नहीं, बल्कि
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान वह मौन पदयात्रा में शामिल हुए और देश के दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन की अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी
पाकिस्तान के जैसे हालात, उसका विलय भारत में होना तय: CM योगी
मानवता का विभाजन था. इस अमानवीय निर्णय से असंख्य निर्दोष नागरिकों को अपने प्राण गंवाने पड़े. विस्थापन का दंश झेलना पड़ा और यातनाएं सहनी पड़ीं. आज पाकिस्तान के जैसे हालात हैं, इससे भारत में उसका विलय होना तय है. बांग्लादेश हिंसा पर सीएम योगी ने कहा कि आज वहां वही हो रहा है, जो 1947 में हुआ था.