मुंबई से टी20 चैंपियन टीम इंडिया की ट्रॉफी के साथ विक्ट्री परेड
Go Back |
Yugvarta
, Jul 04, 2024 06:56 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai : नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम गुरुवार को पहुंच गई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का भव्य सेलिब्रेशन हो रहा है. शाम 5 बजे मरीन ड्राइव से वानखेडे स्टेडियम तक टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ विक्ट्री परेड करेगी, लेकिन बारिश के कारण इसमें देरी हुई है. टीम इंडिया के विक्ट्री परेड के लिए मरीन ड्राइव पर फैंस की जबरदस्त भीड़ जमा है. सब जीत के जश्न में शामिल होने के लिए टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पूरा मरीन ड्राइव नीले समुंद्र जैसा दिखाई दे रहा है. इससे पहले सुबह टीम का
दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर शानदार स्वागत किया गया. हजारों फैंस एयरपोर्ट के बाहर टीम के स्वागत के लिए ढोल नगाड़ों के साथ जमा थे. भारतीय क्रिकेट टीम के 15 जांबाज खिलाड़ी जब बाहर आए तो फैंस का जुनून सातवें आसमान पर था. इसके बाद पूरी टीम प्रधानमंत्री से मिली. फिर वहां से मुंबई रवाना हो गई.