उत्तराखंड में गरजे अमित शाह- ये कांग्रेस और उनके चट्टे-बट्टे सालों तक लटकाते रहे...
Go Back |
Yugvarta
, Apr 16, 2024 09:07 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को चुनावी जनसभा के लिए कोटद्वार के दुर्गापुर पहुंचे। अमित शाह ने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जनसभा कर लोगों से वोट की अपील की।
अमित शाह ने जहां जनसभा में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं कांग्रेस पर जमकर हमले बोले। शाह ने कहा- कल रामनवमी है। रामलला 500 सालों के बाद अपना जन्मदिवस टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाएंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ये पावन पल देखने का अवसर मिला है। कांग्रेस ने इतने साल राम मंदिर के मुद्दे को लटकाया। लेकिन मोदी सरकार ने जो ठाना वो किया है। मोदी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए। धारा 370 हटाई, तीन तलाक को लेक भी बड़ा फैसला लिया।
शाह ने मोदी सरकार की उपल्बधियों गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में शौचालय बने, लोगों के घर तक गैस सिलिंडर पहुंचा। उत्तराखंड को देश विदेश में नया आयाम दिलवाने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुझे उम्मीद है कि आप तीसरी बार भी कमल का बटन दबाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपनी सहभागिता जरूर देंगे।