Go Back |
Yugvarta
, Jan 06, 2024 10:15 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
जब भी हम कोई ड्रेस की खरीदारी करने जाते हैं तो सबसे पहले हमारी नजर ब्लैक ड्रेस पर जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लैक ड्रेस को पहनना हर कोई पसंद करता है, कुछ लोग इसे इसलिए स्टाइल करते हैं ताकि वो सुंदर दिख सके। वहीं कुछ लोगों को लगता है कि ब्लैक ड्रेस स्टाइल करने के बाद वो पतला दिखने लगते हैं इसलिए वो इस ऑप्शन को ट्राई करते हैं। आप भी ब्लैक कलर पहनना पसंद करती हैं तो इस बार इन ड्रेस ऑप्शन्स को ट्राई करें। आप सुंदर नजर आएंगी।
अगर आपको कहीं पार्टी में जाना है तो इसके लिए आप प्लाजो पैंट विद जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। माधुरी दीक्षित ने कुछ इसी तरीके का ट्राई किया है। इसमें फ्लोरल प्रिंट किया जता है, साथ ही इस कपड़े को शिमर चूज किया गया है ताकि जब कोई भी इसे पार्टी के लिए वियर करे तो वो सुंदर नजर आए। उनके इस लुक को Tarang Agarwal द्वारा तैयार किया गया है। आप भी इसी तरीके के आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर आपको ये 2000 से 2500 में मिलेगी।
ब्लैक मैक्सी ड्रेस
कहीं घूमने जाने का प्लान है तो आप इस ब्लैक मैक्सी ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये बेस्ट और सबसे अच्छा (इयररिंग्स डिजाइंस) ऑप्शन है। इसमें आपको पूरे में छोटे-छोटे प्रिंट मिलेंगे। साथ में ऊपर नेक पर अच्छा काम मिलेगा। इसे आप स्टाइल कर सकती हैं ये काफी सुंदर लगती है और कम्फर्टेबल भी होती है आप इसके साथ चाहे तो स्नीकर्स को स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर ये आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएगी।