अब अमेरिका भी शुरु करेगा दीवाली की छुट्टी! अमेरिकी संसद में पेश किया गया विधेयक
Go Back |
Yugvarta
, May 27, 2023 09:22 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
अमेरिका में भी अब दीवाली के दिन सार्वजनिक अवकास घोषित किया जा सकता है. इसके लिए अमेरिकी संसद में एक विधेयक पेश किया गया है. जिसमें दिवाली को संघीय अवकाश घोषित करने की बात कही गई है. दरअसल, शुक्रवार को अमेरिकी सांसद ग्रेस मेंग ने अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में दिवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए एक विधेयक पेश किया है. मेंग ने एक ट्वीट कर लिखा कि, आज मुझे दिवाली दिवस अधिनियम (Diwali Day Act) की शुरुआत की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, मेरा बिल जो दिवाली को एक संघीय अवकाश बना देगा. मेरे सभी सरकारी सहयोगियों और कई अधिवक्ताओं को धन्यवाद जो अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए मेरे साथ शामिल हुए.
बात दें कि भारत के अलावा दुनियाभर के कई देशों में दीवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भारत में राजकीय अवकाश रहता है. अब अमेरिका भी इसी कड़ी में आगे बढ़ रहा है. क्योंकि अमेरिका में भी बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. इसीलिए अब अमेरिका भी दिवाली के दिन राजकीय छुट्टी घोषित करने जा रहा है. अमेरिका दिवाली दिवस अधिनियम के तहत दीवाली को देश में 12वीं संघीय मान्यता प्राप्त छुट्टी बना देगा.
सांसद मेंग ने प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) में बिल पेश करने के तुरंत बाद अमेरिका में एक वर्चुअल न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, दिवाली दुनियाभर के अरबों लोगों और क्वींस, न्यूयॉर्क और संयुक्त राज्य अमेरिका में अनगिनत परिवारों और समुदायों के लिए साल के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है.
बता दें कि हाल ही में पेंसिल्वेनिया स्टेट सीनेट ने भी दीवाली को एक आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने के लिए एक बिल पारित किया था. पेंसिल्वेनिया स्टेट सीनेट के एक सदस्य निकिल सावल ने एक ट्वीट के जरिए ये घोषणा की थी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी थी. इसके साथ ही निकिल सावल ने ग्रेग रोथमैन को बिल पेश करने में शामिल होने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया.
उन्होंने ट्वीट किया कि दीवाली को आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने के लिए सीनेट ने सर्वसम्मति से मतदान किया. प्रकाश और जुड़ाव के इस त्योहार को मनाने वाले सभी पेंसिल्वेनियावासियों के लिए आपका स्वागत है, आप मायने रखते हैं. इस बिल को पेश करने में आपके साथ शामिल होने के अवसर के लिए धन्यवाद, @rothman_greg.
US दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने भारत के साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पेशकश की है. जिससे भारत की रूस पर रक्षा निर्भरता को खत्म किया जा सके. इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले महीने होने वाली अमेरिका यात्रा अहम साबित हो सकती है. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की अगुआई में होने वाली बैठक में अत्याधुनिक रक्षा चुनौतियों के संदर्भ में वार्ता पर खास ध्यान दिया जाएगा.