बदन पर सितारे लपेट चली मलाइका अरोड़ा , लुक से लेकर अदाओं को देख फैंस का दिल मचला
Go Back |
Yugvarta
, Apr 23, 2023 09:15 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी परफेक्ट फिगर और सिजलिंग अदाओं से फैंस के दिलों पर ऐसा जादू कर रखा है कि बॉलीवुड की सभी यंग एक्ट्रेसेस उनके आग मात खाती दिखाई देती हैं. मलाइका अरोड़ा खूबसूरती में जाह्नवी-अनन्या को भी पीछे छोड़ती हैं. फिल्मों से दूर लेकिन ग्लैमरस वर्ल्ड में सबसे ज्यादा एक्टिव दिखने वाली मलाइका ने एक बार फिर अपने सिजलिंग अवतार का ऐसा जादू चलाया है कि उनके फैंस अपना दिल हाथ में लिए फिर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Video) ने हाल में एक फैशन शो में हिस्सा लिया है, जहां वह चमचमाता हुआ छोटा-सा ब्लाउज पहनकर रैम्प पर अदाएं दिखाती हुए चल रही हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Instagram) ने हाल में बॉम्बे टाइम्स के फैशन वीक शो में हिस्सा लिया था. जहां मलाइका ने डीपनेक शिमरी ब्लाउज के साथ पिंक कलर का शरारा और प्रिंटेड श्रग कैरी किया था. मलाइका अरोड़ा ने थ्री पीस में कमाल की अदाएं दिखाते हुए रैम्प पर वॉक किया. मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है. मलाइका (Malaika Arora Films) की फैशन शो से वीडियो सेलिब्रेटी पेज विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. मलाइका का ग्लैमरस लुक देख फैंस तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.