दांतों का है यह आकार तो लव लाइफ होगी शानदार, किस्मत हमेशा देगी साथ
Go Back |
Yugvarta
, Nov 11, 2022 08:30 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
इंसान की खूबसूरती उसकी मुस्कान से और बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप के दांतो की बनावट खराब होती है तो आप बाहर कहीं भी हसने में शर्मिंदा महसूस करते हैं. आपका कॉन्फिडेंस बाकी लोगों के मुताबिक कम हो जाता है. यदि दांतो के आकार के बारे में बात करें तो किसी के दांतो के बीच गैप होता है, किसी के दांत एक दूसरे के ऊपर चढ़े होते है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि आप के दांतो का आकार आप की किस्मत से भी जुड़ा होता है. आइए जाने आपके दांतों का आकार क्या कहता है.
किस्मत वाले होते हैं ये लोग
ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के दांतो के बीच में स्पेस होता है, वे भाग्यशाली होते हैं. उन्हें कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती. लेकिन कई ऐसे लोग होते हैं जो अपनी सुदंरता को बढ़ाने के लिए गैप्स को भरवा लेते हैं. मान्यता है कि ऐसा करना अशुभ होता है.
दिमाग से होते हैं तेज
जिन लोगों के दांतो के बीच में गैप होता है, माना जाता है कि ऐसे लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं. वे आसानी से कठिन से कठिन चीजों को आसानी से समझ लेते हैं. क्योंकि ये लोग दिमाग से तेज होते हैं और कोई भी फैसला लेने से पहले अच्छे से विचार करते हैं, इसलिए इनसे गलतियां भी कम होती हैं. कूटनीतिक तौर पर भी ऐसे लोग काफी समझदार माने जाते हैं.
आसानी से मिलती है सफलता
जिन लोग के दांत सीधी रेखा में होने के बजाए, तेढ़े-मेढ़े होते हैं वे जिस भी कार्य को करतें है वे उसमें सफल होते हैं. किसी भी परिस्थिति को ऐसे लोग आसानी से हैंडल कर लेते हैं और घबराते नहीं है.
पार्टनर की बदल जाती है किस्मत
माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति के दांतों में गैप होता है, वो जिस किसी से भी शादी करते हैं उनकी बिगड़ी हुई किस्मत भी बदल जाती है. पति-पत्नी के जीवन में आने वाली समस्याओं भी दूर रहती हैंय. ऐसे लोग अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते हैं.
विपरीत परिस्थिति में नहीं होते परेशान
जिस किसी के भी दांत एक के उपर एक होते हैं ऐसे लोग अपने शत्रुयों को आसानी से परास्त कर देते हैं. ऐसे लोग संतुलित विचार के माने जाते हैं जो सुख-दु:ख, दोनों में समभाव रहते हैं.