» खेल
8वां वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में :जाने टी-20 वर्ल्ड कप में कौन मैच कहाँ, किससे और कैसे होंगे
Go Back | Yugvarta , Oct 12, 2022 09:35 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi : 
टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होगा जिसका आगाज 16 अक्तूबर को होने जा रहा है। यह टी-20 वर्ल्ड कप 29 दिन तक चलेगा जिसमे कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इस वर्ल्ड कप में 16 देश की टीमें हिस्सा लेंगी जिसमे आठ टीमों को सुपर-12 में सीधे जगह मिलेगी। पहले दौर के लिए आठ टीमें शामिल की गयी हैं जिनको दो ग्रुपों में चार-चार टीमों में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-12 में प्रवेश करेंगी।


ऑस्ट्रेलिया में पहले दौर के मुकाबले 16 अक्तूबर को खेले जाएंगे तो वहीं सुपर-12 की शुरुआत 22 अक्तूबर को होगी। इस ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 15 साल बाद टूर्नामेंट को जीतने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम पिछली बार 2007 में पहले वर्ल्ड कप के दौरान चैंपियन बनी थी। भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।


टी-20 वर्ल्ड कप के पहले दौर का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर 2022 को श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा। इस प्रकार इन 8 टीमों में 4 टीम सुपर 12 में प्रवेश कर जाएँगी। इन प्रवेश करने वाली टीम यूएई, नीदरलैंड, नामीबिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे में से ही वह चार टीम होंगी जो सुपर 12 में जगह बना पाएंगी।


सुपर 12 में इन चार टीमों के साथ 8 टीमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका पहले ही प्रवेश कर चुकी हैं जिसका पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीवजीलैंड के बीच होगा। इस टूर्नामेंट
की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के सात मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, द गाबा, एडिलेड ओवल, बेलेरिव ओवल और पर्थ स्टेडियम करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 9 और 10 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

टी20 में ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर टीम इंडिया का बेहतरीन रिकॉर्ड है क्योंकि 12 में से सात मैच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जीता है। इंडिया लक्ष्य का पीछा करने में 11 में से 9 मैच जीते हैं। इस समय टीम इंडिया की बैटिंग में गहराही है जो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस बार टी-20 टूर्नामेंट में सभी टीमों ने अपनी टीम एलाउन्स की हैं, जो ये हैं -

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई।

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हेनरिच क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नोर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रॉसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

स्कॉटलैंड: रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लीस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स, क्रेग वालेस।

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ, शमरह ब्रूक्स।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन आदि टीम शामिल होंगी जिसका चैंपियन तो अब 13 नवंबर को ही घोषित होगा।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर 19
उत्तराखंड | थम गया चुनाव प्रचार का
प्रभास की इस पिक्चर में अक्षय के
PBKS vs MI / पंजाब ने मुंबई
Delhi Liquor Scam / केजरीवाल को मिलेगा
राम नवमी:सीएम धामी पहुंचे बाबा नीब करौरी
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(463 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(445 Views )
ऋषिकेश रैली में अचानक बोलते हुए रुक
(435 Views )
MI vs RCB / आरसीबी के खिलाफ
(400 Views )
Lok Sabha Elections / अभी थोड़ी देर
(364 Views )
Lok Sabha Election 2024: BJP
(356 Views )