» खेल
Asia Cup 2022: एशिया कप की 6 टीमें हुईं फाइनल, जानिए कौन से है सबसे पावरफुल टीम
Go Back | Yugvarta , Aug 25, 2022 10:03 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi :  IND vs PAK 2022: एशिया कप 2022 के मुकाबले शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस टूर्नामेंट शुरूआत 27 अगस्त से होगी. वहीं. भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को आमने-सामने होगी. इस बीच एशिया कप 2022 में खेलने वाली 6 टीमें तय हो चुकी हैं. दरअसल, भारत-पाकिस्तान समेत 5 नाम पहले से तय थे, लेकिन अब हॉन्ग कॉन्ग क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर इस टूर्नामेंट की छठी टीम बनी. आईये नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों पर.

भारत

भारतीय टीम में वैसे तो कई मैच विनर हैं, लेकिन इस वक्त सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म

Asia Cup 2022 Squad: भारत-पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका के अलावा हॉन्ग कॉन्ग एशिया कप 2022 की छठी टीम होगी. हॉन्ग कॉन्ग क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर मेन राउंड में अपनी जगह पक्की की.

में हैं. इसके अलावा टीम इंडिया युजवेन्द्र चहल और अर्शदीप सिंह से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम को अपने कप्तान बाबर आजम के अलावा आसिफ अली और मोहम्मद रिजवान से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होंगी. वहीं, गेंदबाजी का जिम्मा शादाब खान और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों पर होगा.

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम-

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन.

हॉन्ग कॉन्ग
हॉन्ग कॉन्ग के लिए क्वलीफायर राउंड में यासिम मुर्तजा ने सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया. इसके अलावा बाबर हयात ने भी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. वहीं, कप्तान निजाकत खान गेंदबाजी में एहसान खान और आयुष शुक्ला से भी इस टीम को बेहतर प्रदर्श की उम्मीद होगी.

एशिया कप 2022 के लिए हॉन्ग कॉन्ग की टीम

निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।

अफगानिस्तान

कप्तान मोहम्मद नबी और दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद नबी पर अफगानिस्तानी फैंस की निगाहें होंगी. दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी अपनी ऑलराउंडर क्षमता से खेल का रूख बदलने में सक्षम हैं. इसके अलावा स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान और तेज गेंदबाज फजलहक फारूखी से भी टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.

एशिया कप 2022 के लिए अफगानिस्तान की टीम-

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

रिजर्व खिलाड़ी- निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।

बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम सबसे ज्यादा अपने कप्तान शाकिब उल हसन से उम्मीद कर रही होगी. यह खिलाड़ी अपने ऑलराउंडर क्षमता से गेम का रूख बदलने में माहिर माने जाते हैं. इसके अलावा मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन और तस्कीन अहमद से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

एशिया कप 2022 के लिए बांग्लादेश की टीम-

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, मोहम्मद नईम.

श्रीलंका

कप्तान दसून शनाका श्रीलंकाई टीम की सबसे बड़ी उम्मीद हैं. इसके अलावा कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, वनिन्दू हसरंगा और महेश थीक्षाना में मैच का रूख बदलने की काबिलियत है.

एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका की टीम-

दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
राम नवमी:सीएम धामी पहुंचे बाबा नीब करौरी
Divine Radiance: Lord Ram’s ‘Surya Tilak’ Illuminates
Moto G64 5G: लॉन्च हुआ Motorola का
उत्तराखंड में गरजे अमित शाह- ये कांग्रेस
गले में दर्द के साथ है हल्का
सलमान खान से मिले महाराष्ट्र के CM
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(459 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(444 Views )
ऋषिकेश रैली में अचानक बोलते हुए रुक
(410 Views )
MI vs RCB / आरसीबी के खिलाफ
(384 Views )
Lok Sabha Election 2024: BJP
(354 Views )
गुरु रविदास जी महाराज के 647वें प्रकाश
(349 Views )