» देश
Weather Update Today: यूपी के इन जिलों में अगले 2 दिन होगी भारी बारिश , IMD का येलो अलर्ट जारी
Go Back | Yugvarta , Aug 18, 2022 11:44 AM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image New Delhi :  देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश (Heavy Rainfall ) के कारण बुरा हाल है। आम जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त के आसपास बंगाल की उत्तरी खाड़ी पर निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इस पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्से बुरी तरह

Weather Update Today देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा गुजराज महाराष्ट्र व गोवा के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। जानें- यूपी बिहार दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल...

प्रभावित हो सकते हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान समेत ज्यादातर राज्यों में आज भी बारिश के आसार हैं। IMD के मुताबिक, सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में आज भारी बारिश होगी। कोंकण और गोवा में 20 और 21 अगस्त को बारिश होगी। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 18 से 21 अगस्त तक मध्यम बारिश के आसार है। ओडिशा में आज से 20 अगस्त तक गरज के साथ हल्की बारिश होगी। झारखंड में 19 और 20 को, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में 19 से 21 अगस्त तक कई इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, सोनभद्र समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। लो प्रेशर एरिया की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं। मानसून के ट्रफ रेखा से ऊपर जाने की स्थिति में बारिश की संभावना बनेगी। यूपी में अगले 2-3 दिनों तक बादल जमकर बरस सकते हैं। मौसम विभाग ने यूपी के 40 जिलों में 19 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2-3 इसी तरह का मौसम रहेगा। इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर , बरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, कानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त को सौराष्ट्र , कच्छ और 20- 21 अगस्त को कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं 21 अगस्त तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के साथ गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, में भी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में 21 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी और अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 21 अगस्त को बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। 22 अगस्त तक ओडिशा में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पर वीकेंड में थोड़ी-बहुत बारिश होने की संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा। मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाने कि संभावना जताई है। यहां आज और कल बारिश नहीं होगी। 20 से 23 तारीख तक बारिश होने कि संभावना जताई गई है और 21 तारीख के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ओडिशा के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ओडिशा के 20 जिलों में आज यानी गुरुवार को भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। इसके साथ ही 17 जिलों में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी के बीच 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कटक, पुरी और खुर्दा सहित 20 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को कटक, केंद्रपाड़ा और संबलपुर सहित 17 जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। मौसम कार्यालय ने शनिवार को कालाहांडी और पश्चिमी ओडिशा के सात जिलों में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम के मुताबिक 18 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आएगी। वहीं अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने एवं छुटपुट स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना रहेगी। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
मुजफ्फरनगर प्रबुद्ध सम्मेलन : पिछली सरकारों ने
अयोध्या से रामेश्वरम तक की पदयात्रा करने
एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के आठ
CM केजरीवाल ED कस्टडी एक अप्रैल तक
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- सरकार अग्निवीर योजना
Lok Sabha Election / पटना में कल
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(431 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(420 Views )
Lok Sabha Election 2024: BJP
(330 Views )
गुरु रविदास जी महाराज के 647वें प्रकाश
(323 Views )
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी लाइव : यूपी मतलब
(264 Views )
Lok Sabha Elections / बज गया चुनाव
(237 Views )