» प्रमुख समाचार
Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' योजना के तहत होने वाली भर्ती में जाति प्रमाण पत्र मांगने पर उठे सवाल
Go Back | Yugvarta , Jul 19, 2022 09:07 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi :  भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत जाति व धर्म प्रमाण पत्र मांगने को लेकर शुरु हुए विवाद के बीच अब सेना ने सफाई दी है. भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है कि अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के तहत सैन्य भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. उनका कहना है कि जाति/धर्म इत्यादि जैसे सर्टिफिकेट भर्ती के दौरान सेना में हमेशा से मांगे जाते रहे हैं इसमें नया कुछ नहीं है.

बीजेपी ने किया विपक्ष पर हमला

सेना की ओर से आए इस बयान के बाद बीजेपी ने विपक्ष को घेरना शुरु कर दिया है.

सेना की ओर से आए इस बयान के बाद बीजेपी ने विपक्ष को घेरना शुरु कर दिया है. बीजेपी प्रवक्त संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कुछ पार्टियां राजनीति करने का प्रयास कर रही हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि, ये पार्टियां समय-समय पर भारतीय सेना पर सवाल उठाते हुए देखी गई

बीजेपी प्रवक्त संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कुछ पार्टियां राजनीति करने का प्रयास कर रही हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि, ये पार्टियां समय-समय पर भारतीय सेना पर सवाल उठाते हुए देखी गई है. इंडियन आर्मी को बदनाम करने की कोशिश की गई. पात्रा ने कहा कि उस पर सवाल उठा रहे हैं जिसकों लेकर हमारे मन में शंका नहीं किसी प्रकार का कोई डाउट नहीं है उन्होंने कह कि ये बार-बार उस पर सवाल उठा रहे हैं. ये बेहद दुखद है.

संबित पात्रा बोले, जाति धर्म से ऊपर है भारतीय सेना

संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने ट्वीट कर अग्निवीर में जाति-धर्म का जिक्र कर जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वो परेशान कर देने वाला है. उन्होंने कहा कि मुझे बेहद दुख है इस बात का कि ये लोग जाति-धर्म के आधार पर सेना भर्ती का आरोप लगा रहे हैं. पात्रा ने कहा कि ये सच्चाई नहीं जानते. सच ये है कि, भारत की सेना में धर्म के आधार पर भर्ती नहीं करती है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना जाति-धर्म से ऊपर है.

इसके साथ ही सेना भर्ती में जाति-धर्म के कॉलम पर बात करते पात्रा ने कहा कि ये कॉलम है तो क्यों है इस का उत्तर 2013 में सुप्रीम कोर्ट में मिला है. एक शख्स ने याचिका दाखिल कर इस पर सवाल किया था जिस पर 2013 में भारत की सेना ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि, धर्म और जाति के आधार पर सेना में भर्ती का कोई रोल नहीं है. लेकिन, प्रशासनिक या एडमिनिस्ट्रेटिव रिकॉयरमेंट हैं जिसका भर्ती से कोई रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि, 2013 वहीं दौर है जब भारतीय जनता पार्टी या मोदी सरकार सत्ता में नहीं थी. ये जो अब सवाल उठाये जा रहे है ये सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने की कोशिश हो रही है.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
जेवर मां- बहनों की अमानत, कांग्रेस उसे
कल है द्वितीय चरण का मतदान 8
"कांग्रेस का मंत्र है - कांग्रेस की
देहरादून: राष्ट्रपति मुर्मु ने इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय
श्रीलंका में रामायण से जुड़े स्थलों को
अब Credit Card जारी नहीं कर सकेगा
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(469 Views )
ऋषिकेश रैली में अचानक बोलते हुए रुक
(460 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(452 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(436 Views )
MI vs RCB / आरसीबी के खिलाफ
(409 Views )
Lok Sabha Elections / अभी थोड़ी देर
(372 Views )