» उत्तर प्रदेश » लखनऊ
मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ का न‍िर्देश, एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जाए सड़क सुरक्षा अभियान, यातायात नियमों का कड़ाई से कराएं पालन
Go Back | Yugvarta , Jun 09, 2022 12:57 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow :  प्रदेशभर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का निर्देश बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दिया। साथ ही अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा भी सीएम कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

इसके बाद अभियान 15 जून तक बढ़ाने संबंधी दिशा-निर्देश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने संबंधित विभागों को जारी कर दिए। अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, सड़क सुरक्षा संबंधी हर संभव प्रयास और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा हैं।

गृह विभाग द्वारा इस संबंध

मुख्‍यमंत्री ने अधि‍कार‍ियों को सड़क सुरक्षा अभियान को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने के न‍िर्देश द‍िए हैं। सीएम योगी के न‍िर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में अवैध आटो-टैक्सी व बस स्टैंड के ख‍िलाफ अभ‍ियान में अब तक 28 हजार से अध‍िक स्‍थलों को कब्‍जा मुक्‍त कराया गया है।

में परिवहन, सूचना, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, लोक निर्माण और नगर विकास के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सहित सभी मंडल व जिला स्तर के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण, पार्किंग व अवैध रूप से चलने वाले आटो, टैक्सी, बस स्टैंड के विरुद्ध विशेष ध्यान देते हुए प्रवर्तन कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा है कि सार्वजनिक मार्गों पर आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए।

अब शहरों में बनेंगे टेबल टाप स्पीड ब्रेकर: सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश सरकार शहरों में केवल टेबल टाप स्पीड ब्रेकर ही बनवाएगी। पहले शहरी इलाकों में रंबल स्ट्रिप या रबर स्पीड ब्रेकर भी बनाए जाते थे। इनको लेकर तमाम शिकायतें थीं। नगर विकास विभाग ने सभी नगरीय निकायों को पहले से बने स्पीड ब्रेकर को हटाते हुए टेबल टाप स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए हैं।

सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार का निर्णय: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सड़क सुरक्षा की बैठक में ऐसे स्पीड ब्रेकरों की तरफ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था, जो मानकों के विपरीत थे। उन्होंने कहा था कि ऐसे स्पीड ब्रेकर न बनाए जाएं जो कमरतोड़ू हों। उन्होंने अधिकारियों को मानक के अनुरूप और आवश्यकता अनुसार टेबल टाप स्पीड ब्रेकर ही बनवाने के निर्देश दिए थे। इसी के बाद नगर विकास विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं। नगर विकास विभाग ने आदेश में कहा कि सड़कों में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था हो। मार्ग प्रकाश ङ्क्षबदुओं को आटोमेटिक किया जाए। चौराहों और अन्य प्रमुख स्थलों पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगे रंग की लाइटें लगवाई जाएं।

अब तक हुई ये कार्रवाई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में 19 मई से चल रहे विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अब तक प्रदेश में चिह्नित 1053 अवैध आटो, टैक्सी व बस स्टैंड हटाए गए हैं। इनके संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इसमें 87 पर गुंडा अधिनियम व दो पर गैंगस्टर अधिनियम लगाया गया है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण व पार्किंग के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 28,806 स्थलों से कब्जे हटाए गए हैं। इसी प्रकार 2305 अवैध पार्किंग स्थल भी हटा दिए गए हैं। अवैध ट्रांसपोर्ट एवं परिवहन से संबंधित 44 व्यक्तियों पर गुंडा अधिनियम व तीन पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। यहां से 997 वाहन जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Moto G64 5G: लॉन्च हुआ Motorola का
उत्तराखंड में गरजे अमित शाह- ये कांग्रेस
गले में दर्द के साथ है हल्का
सलमान खान से मिले महाराष्ट्र के CM
UPSC CSE 2023 FINAL Result: यूपीएससी 2023
Lok Sabha Election / BSP ने जारी
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(451 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(438 Views )
ऋषिकेश रैली में अचानक बोलते हुए रुक
(363 Views )
Lok Sabha Election 2024: BJP
(349 Views )
गुरु रविदास जी महाराज के 647वें प्रकाश
(344 Views )
MI vs RCB / आरसीबी के खिलाफ
(327 Views )