» उत्तर प्रदेश » लखनऊ
तू-तू, मैं-मैं पर विधानसभा में तनातनी, सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष की अभद्र भाषा पर सिखाई मर्यादा
Go Back | Yugvarta News , May 25, 2022 08:33 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow :  25 मई, लखनऊ। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सत्ता और विपक्ष में तू-तू, मैं-मैं को लेकर तनातनी हो गई। नेता विपक्ष अखिलेश यादव की अभद्र भाषा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए उन्हें सदन की मर्यादा बनाए रखने की सीख दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी बात पर हमारी सहमति और असहमति हो सकती है। हम बाद में इसमें करेक्शन करा सकते हैं, लेकिन तू-तू, मैं-मैं शब्द का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से अपील की कि आपको इतना उत्तेजित नहीं होना चाहिए।
सीएम योगी ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया

सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से की अपील, आपको इतना उत्तेजित नहीं होना चाहिए

सीएम योगी ने विधानसभा अध्यक्ष से किया अनुरोध, अगर इस प्रकार की शब्दावली प्रोसेडिंग का हिस्सा बनी है, तो उसे हटवा दें, क्योंकि यह गलत परंपरा होगी और इसका मैसेज देश में खराब जाएगा

सदन की परंपरा और गरिमा का सत्ता पक्ष कर रहा पालन, विपक्ष भी उस मर्यादा का पालन करेगा, तो दोनों का सम्मान बना रहेगा: सीएम

बहुत सारी चीजें नेता प्रतिपक्ष की ऐसी थीं, जो आपत्तिजनक हो सकती थीं, लेकिन बीच में इस तरह की उत्तेजना दिखाना उचित नहीं: योगी

कि अगर इस प्रकार की शब्दावली प्रसेडिंग का हिस्सा बनी है, तो उसे हटवा दें। क्योंकि यह गलत परंपरा होगी और इसका मैसेज देश में खराब जाएगा। हमें हमेशा इस बात को ध्यान रखना होगा। सदन की मर्यादा का ध्यान हर हाल में बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि जब उपमुख्यमंत्री बोल रहे हों, तो बीच में रनिंग कमेंट्री करना या धमकी देना ठीक नहीं है। इससे सदन की मर्यादाएं आहत होती हैं। कोई भी इसे स्वीकार नहीं करेगा। मैं विनम्रता से कहूंगा नेता प्रतिपक्ष सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता हैं। सदन की परंपरा और गरिमा का सत्ता पक्ष पालन कर रहा है, विपक्ष भी उस मर्यादा का पालन करेगा, तो दोनों का सम्मान बना रहेगा। यह सम्मान दोनों का बना रहे।

उत्तेजना दिखाने से खराब होता है माहौल: योगी
सीएम योगी ने कहा कि बहुत सारी चीजें नेता प्रतिपक्ष की ऐसी थीं, जो आपत्तिजनक हो सकती थीं। हमने सुना। हमें जो स्वीकार करना होगा, उसे स्वीकार करेंगे और उसका जवाब भी देंगे, लेकिन बीच में इस तरह की उत्तेजना दिखाना उचित नहीं है। इससे माहौल खराब होता है। अनावश्यक रूप से बाहर मैसेज खराब जाता है। हमारे बारे में टिप्पणियां होती हैं। सदन के बारे में टिप्पणी होती है। हर सदस्य की मर्यादा भंग होती है और सदस्य का सम्मान बाहर तार-तार होता है। पब्लिक में इसका मैसेज खराब जाता है। इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग न हो।

अगर आप कहेंगे, तो कैसे अपेक्षा रखते हैं कि जवाब नहीं मिलेगा: योगी
सीएम योगी ने कहा कि हम लोग भी जो विकास कार्य करा रहे हैं या आपकी सरकार के समय जो विकास कार्य हुए होंगे, यह हमारी ड्यूटी थी। सरकार, सरकार होती है और हर सरकार को अपनी उपलब्धियों को कहने का अधिकार है। उप मुख्यमंत्री ने बिलकुल सही कहा, विकास की जब चर्चा हुई, तो उन्होंने जो बातें कहीं बिलकुल ठीक थीं। उनका भाषण संपन्न होता, उसके बाद आप लोग अपनी बात कह सकते थे। मैं कल भी देख रहा था। वित्त मंत्री कल जब यहां पर जवाब देने के लिए खड़े हुए उन पर जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया। आज फिर हम देख रहे हैं। लोकतंत्र में हर सदस्य को सदन में अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है और अगर आप कहेंगे, तो कैसे इस बात की अपेक्षा रखते हैं कि इस तरफ से उसका जवाब नहीं मिलेगा।

सहमति और असहमति लोकतंत्र की ताकत: सीएम
सीएम योगी ने कहा कि सहमति और असहमति लोकतंत्र की ताकत है। हम यह नहीं कहते कि आप हमारी बात से सहमत हों या मैं यह भी नहीं कह सकता कि आपकी बात से सहमत हूं। मैंने पूरे एक घंटे तक आपकी बात को सुना। जब मेरे दल की ओर से मेरी बारी लगाई जाएगी। मैं उस दिन अपनी बात को यहां रखूंगा। इसीलिए मैंने आपके पूरे भाषण को सुना। सुना ही नहीं, प्रोसेडिंग मगाउंगा, फिर देखूंगा और उसका पूरा जवाब भी दूंगा। मैं उम्मीद करुंगा कि सभी विपक्षी नेता यहां पर हमारी बात को भी सुनेंगे, लेकिन सरकार के वरिष्ठतम नेता में से उपमुख्यमंत्री, जो लगातार दूसरी बार उपमुख्यमंत्री हैं। उनके द्वारा अपनी बात को रखा जा रहा हो। शालीनता से हमें सुनना चाहिए।
  Yugvarta News
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
मुजफ्फरनगर प्रबुद्ध सम्मेलन : पिछली सरकारों ने
अयोध्या से रामेश्वरम तक की पदयात्रा करने
एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के आठ
CM केजरीवाल ED कस्टडी एक अप्रैल तक
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- सरकार अग्निवीर योजना
Lok Sabha Election / पटना में कल
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(430 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(420 Views )
Lok Sabha Election 2024: BJP
(330 Views )
गुरु रविदास जी महाराज के 647वें प्रकाश
(322 Views )
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी लाइव : यूपी मतलब
(264 Views )
Lok Sabha Elections / बज गया चुनाव
(236 Views )