» उत्तर प्रदेश » लखनऊ
योगी सरकार 58 हजार बीसी सखियों को देगी दो-दो साड़ियों का गिफ्ट, निफ्ट रायबरेली करेगा डिजाइन
Go Back | Yugvarta , May 20, 2022 12:42 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow :  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 58 हजार बीसी सखियों को बड़ा उपहार देने जा रही है। हर सखी को दो-दो डिजाइनर साड़ियां मिलेंगी। अहम बात यह है कि नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलाजी यानी निफ्ट रायबरेली इन साड़ियों को डिजाइन करेगा। इस कदम से महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही राज्य में हथकरघा बुनकरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उत्तर प्रदेश में हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार बीसी सखी योजना के तहत कार्य कर रही महिलाओं को वर्दी के रूप में दो हैंडलूम साड़ियां उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार हैंडलूम बुनकरों की ओर से

बीसी-सखी के रूप में काम करने वाली 58000 महिलाओं को दो-दो साड़ियां देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही मंजूरी दे दी है और साड़ियों की बुनाई का काम प्रगति पर है। उत्तर प्रदेश में हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह योजना बनाई है।

बनाई व निफ्ट रायबरेली की ओर से डिजाइन की गई एक लाख से अधिक साड़ियों को खरीदेगी। बुनकरों को डीबीटी के जरिए 750 रुपये प्रति साड़ी मजदूरी दी जाएगी।

यूपी हैंडलूम के प्रबंध निदेशक केपी वर्मा ने बताया कि बीसी-सखी के रूप में काम करने वाली 58,000 महिलाओं को दो-दो साड़ियां देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही मंजूरी दे दी है और साड़ियों की बुनाई का काम प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि हर साड़ी की कीमत 1934.15 रुपये और विभाग को 1.16 लाख साड़ी और ड्रेस सामग्री के लिए 22 करोड़ 43 लाख 61 हजार 400 रुपये की राशि जारी की गई है।

यूपी हथकरघा विभाग ने पांच उत्पादक कंपनियों को साड़ियां बनाने का काम सौंपा है जिनमें से तीन वाराणसी जिले से और एक-एक मऊ और आजमगढ़ से हैं। यूपी हथकरघा पहले ही लगभग 537 बुनकरों को 1.20 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है और 12,837 से अधिक साड़ियां तैयार हैं।

आर्थिक संकट से उबार रहे बुनकर : केपी वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों के कारण बुनकरों के लिए रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया था। इस योजना के माध्यम से बुनकर को रोजगार प्रदान किया गया है। साथ ही बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है और पैसा सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित किया जा रहा है। इससे अन्य हथकरघा बुनकर भी इस योजना की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

दो साल से चल रही बीसी सखी योजना : प्रदेश सरकार ने हर ग्राम पंचायत के लिए 21 मई 2020 को 58,000 बीसी सखियों को शामिल करने की घोषणा की थी। बीसी सखियां गांव में लोगों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए वन-स्टाप समाधान उपलब्ध कराती हैं, वह भी घर पर। महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को बीसी सखियों के रूप में शामिल करने से वित्तीय समावेशन, समय पर पूंजीकरण, एसएचजी लेनदेन के डिजिटलीकरण और समुदाय के समग्र विकास को करने में मदद मिलती है।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर 19
उत्तराखंड | थम गया चुनाव प्रचार का
प्रभास की इस पिक्चर में अक्षय के
PBKS vs MI / पंजाब ने मुंबई
Delhi Liquor Scam / केजरीवाल को मिलेगा
राम नवमी:सीएम धामी पहुंचे बाबा नीब करौरी
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(462 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(445 Views )
ऋषिकेश रैली में अचानक बोलते हुए रुक
(429 Views )
MI vs RCB / आरसीबी के खिलाफ
(392 Views )
Lok Sabha Elections / अभी थोड़ी देर
(356 Views )
Lok Sabha Election 2024: BJP
(355 Views )