» प्रमुख समाचार
Live PM Modi Rally: पठानकोट मेंं भाजपा की रैली शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
Go Back | Yugvarta , Feb 16, 2022 12:20 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Pathankot :  यहां भाजपा गठबंधन की रैली शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रैली में थोड़ी देर में पहुंचेंगे। रैली के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। रैली में प्रधानमंत्री मोदी के 12 बजे पहुंचने की संभावना थीी,लेकिन इसमेंं अभी थोड़ी देरी हो रही है । अभी रैली के मंच पर भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्‍त) के नेता संबोधित कर रहे हैं। रैली मेंं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पहुंचे हैं और भाजपा के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी मंच पर मौजूद हैं। अभी रैली में स्‍थानीय नेताओं के भाषण चल रहे हैं।

रैली में मंच

Live PM Modi Rally पठाानकोट में भाजपा गठबंधन की रैली शुरू हो गई है। रैली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रैली में पहुंचे लोगों में काफी उत्‍साह है।

दिनेश बब्बू, पंजाब भाजपा प्रधान अश्विनी शर्मा, भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना, विजय शर्मा, नरेंद्र सिंह रैना, राणा रघुनाथ सिंह, श्‍वेत मलिक, नरेश शेखर, जंगीलाल लाल महाजन और मोना जायसवाल भी मौजूद हैं। रैली में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतीक्षा हो रही है। रैली को भोआ से भाजपा प्रत्याशी सीमा कुमारी, सुजानपुर से प्रत्याशी दिनेश सिंह बब्बू ने भी संबोधित किया है।

रैली के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम, रैली में पहुंंचे लोगों में उत्‍साह

पंजाब विधानसभा चुनाव में आज का दिन काफी गहमागहमी वाला होगा। राज्‍य में मतदान से चार दिन पहले आज चुनावी माहौल गर्माया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी फिराेजपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इससे पहले जालंधर में चुनावी रैली कर चुके हैं।

पीएम मोदी दोपहर 12 बजे पठानकोट में संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के रैली स्‍थल और आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था है। रैली स्‍थल और शहर के अन्‍य स्‍थानों पर चप्‍पे- चप्‍पे पर पुलिस व अ‍र्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं। रैली को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था 50 किलोमीटर पहले से ही कड़ी कर दी है। पठानकोट को जाने वाले हाईवे पर बड़ी तलाशी के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है। मुकेरिया से सभी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

रैली स्थल को जाने वाले सभी नाको पर भारी संख्या में पुलिस लगाई गई है। किसी भी चार पहिया वाहन को जाने नही दिया जा रहा। नाकों पर डीएसपी रैंक के अधिकारियों की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है। बसों से आने वालों के लिए अलग रास्ता व पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश के विभिन जिलों से 5 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा बीएसएफ की एक कंपनी के जवान भी अपनी ड्यूटी लगाई गई है।

वहीं अमित शाह फिरोजपुर में शाम चार बजे जनसभा करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी बठिंडा, कपूरथला, फगवाड़ा व जालंधर पश्चिमी में रैलियां करेंगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बठिंडा व भदौड़ में प्रचार करेंगे और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जालंधर में रोड शो करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री पठानकोट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से पठानकोट-जालंधर-जम्मू हाईवे से सटे भरोली कलां गांव में स्थित 21 सब एरिया ग्राउंड में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

रैली के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से पठानकोट एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे और वहां से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। उनकी रैली के लिए 40 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री के पठानकोट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद से लेकर प्रधानमंत्री की रवानगी तक जालंधर हाईवे पर ट्रैफिक को बंद किया जा सकता है।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Moto G64 5G: लॉन्च हुआ Motorola का
उत्तराखंड में गरजे अमित शाह- ये कांग्रेस
गले में दर्द के साथ है हल्का
सलमान खान से मिले महाराष्ट्र के CM
UPSC CSE 2023 FINAL Result: यूपीएससी 2023
Lok Sabha Election / BSP ने जारी
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(451 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(438 Views )
ऋषिकेश रैली में अचानक बोलते हुए रुक
(363 Views )
Lok Sabha Election 2024: BJP
(349 Views )
गुरु रविदास जी महाराज के 647वें प्रकाश
(345 Views )
MI vs RCB / आरसीबी के खिलाफ
(327 Views )