» उत्तर प्रदेश » रामपुर
रामपुर में सपा पर सीएम योगी का वार, बोले सीएम आवास में होता था दंगाइयों का सम्मान
Go Back | Yugvarta , Jan 01, 2022 11:34 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow :  बिलासपुर, रामपुर, 01 जनवरी:

नए साल के पहले दिन जनपद रामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलावासियों को ₹95 करोड़
की विकास परियोजनाओं का उपहार दिया, तो जनता ने भी डबल इंजन की सरकार पर पसंद की मुहर
लगाई। भाजपा की जनविश्वास यात्रा की श्रृंखला में मिलक तहसील अंतर्गत रठौण्डा मैदान, बिलासपुर पहुंचे
सीएम योगी ने केंद्र व राज्य सरकार की जनहित की नीतियों को बताया तो समाजवादी पार्टी की सरकारों पर
तगड़ा वार भी किया। 'रामपुरी चाकू' का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हर जिले को एक विशिष्ट
पहचान दिलाने के लिए एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना शुरू की। रामपुर में बहुत

'बबुआ' को 'कब्रिस्तान' बनाने से फुरसत होती तब न बनाते राम मंदिर: योगी

रामपुर पहुंची भाजपा की जनविश्वास यात्रा, नववर्ष पर जिले को सीएम ने दिए ₹95 करोड़ के उपहार

बोले योगी, दंगाई-माफिया पर बुलडोजर चलाने में कोई संकोच नहीं

खोजने के
बाद भी कुछ नहीं मिल रहा। आखिर में 'रामपूरी चाकू' को ओडीओपी बनाया गया। सपा का नाम लिए बिना
उन्होंने कहा कि यही रामपुरी चाकू जब उनके हाथ में होता है तो गरीब की संपत्ति पर कब्जा होता है, व्यापारी
से लूट होती है, लेकिन अच्छे लोगों के पास जब यही शस्त्र हो तो वह इससे धर्म-समाज-संस्कृति की रक्षा करते
हैं और हम गुरु परंपरा को मानने वाले लोग हैं। यही रामपुरी चाकू आज जनपद की ओडीओपी है।
'तब होता था दंगाइयों का सम्मान, आज गूंज रही गुरुवाणी"
उत्साह से भरी जनता से आ रही मोदी-योगी जिंदाबाद और जय श्री राम के उद्घोष के बीच सीएम योगी ने
सपा शासनकाल की नीतियों की खूब बखिया उधेड़ी। 2017 के पहले और बाद की सरकारों की तुलना करते
हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पहले मुख्यमंत्री आवास पर मुजफ्फरनगर और सहारनपुर दंगो के अपराधियों
को बुलाकर सम्मानित किया जाता था, लेकिन 2017 के बाद मुख्यमंत्री आवास में किसानों का सम्मान किया
जाता है और गुरुबाणी का पाठ होता है। उन्होंने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां पहले किसी भी धर्मस्थल के
नाम पर पैसा नहीं मिलता था, गरीब को मकान नहीं मिलता था। पिछली सरकारें गरीबों का शोषण करती
थीं, दंगाइयों को प्रोत्साहित करती थीं, आतंकी घटनाओं को प्रेरित करते थीं, आतंवादियों के मुकदमे वापस

लेते थीं लेकिन आज साढ़े चार लाख नौजवानों को बिना भेदभाव सरकारी नौकरी मिली और किसानों का
कर्ज माफ हुआ।
"जनता के पैसे की थी डकैती अब जेसीबी से निकल रहा"
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के मुफ्त बिजली देने की चुनावी घोषणा पर चुटकी लेते हुए सीएम ने सपा
काल में बिजली कटौती पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा "मैं बबुआ से एक बात पूछना चाहता हूं, जब आप
बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां ? उल्टा जनता से जो वसूली करते थे उसके लिए माफी तो मांग
लो। कड़ाके की ठंड में उत्साह से लबरेज लाखों की भीड़ को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि एक सप्ताह
पहले आपने नोटों के गड्डियों के पहाड़ जेसीबी से निकालते हुए देखा होगा। यह कैसे समाजवादी पार्टी से जुड़े
नेताओं के घरों से नोट की गड्डियां निकल रही हैं। यह खेत से नहीं निकल रहीं जो जनता के पैसे पर डकैती हुई
वही बाहर आ रहा है। सीएम ने कहा 2014 में प्रधानमंत्री मोदी जी के आने के बाद आपने देखा होगा कि कैसे
गुरुनानक देव जी से जुड़े पवित्र करतारपुर के कॉरिडोर के खोलने का कार्य हुआ। जनसमुदाय को संबोधित
करते हुए उन्होंने पूछा कि कश्मीर में धारा 370 कांग्रेस की सरकार में क्यों नहीं समाप्त हुई? सपा और बसपा
जब कांग्रेस का समर्थन करते थे, तब इन्होंने क्यों नहीं समाप्त किया? आज धारा 370 को समाप्त करने का
कार्य नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है।
"यह जनता की ताकत है जो विपक्ष को नाक रगड़ने के लिए कर रही मजबूर"
सीएम योगी ने कहा कि रामभक्तों पर गोलियां चलाने वाले लोग आज कहते हैं कि अगर हम भी सत्ता में होते
तो हम भी राम मंदिर बना देते। वैसे भी 'बबुआ' को 'कब्रिस्तान' बनाने से फुरसत होती तब न बनाते राम
मंदिर। आखिर ये आपकी ताकत है। आपके वोट बैंक की ताकत इनको नाक रगड़ने के लिए मजबूर कर रही
है। पूर्ववर्ती सरकारों में हुए दंगों से यूपी के छवि पर पड़े बुरे असर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तब हर
तीसरे दिन दंगा होता था। आज सब जानते हैं कि अगर दंगा किया, गरीब की संपत्ति पर कब्जा किया,
सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ की तो सात पीढियाँ भरपाई करते-करते थक जाएंगी। ऐसे लोगों पर बुलडोजर
चलाने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने डबल इंजन की सरकार में मिल रहे डबल राशन,
गरीबों के बन रहे आवास, हर घर शौचालय की सुविधा की बात करते हुए कोरोना प्रबंधन की चुनौती के बीच
जीवन और जीविका बचाने के लिए किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया।
  Yugvarta
Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- सरकार अग्निवीर योजना
Lok Sabha Election / पटना में कल
RR vs DC / दिल्ली ने टॉस
VC MDDA बंशीधर तिवारी सुपरवाइजर के खिलाफ
कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन करने के बाद
उत्तराखंड के अलावा इन बड़े राज्यों में
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(430 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(420 Views )
Lok Sabha Election 2024: BJP
(330 Views )
गुरु रविदास जी महाराज के 647वें प्रकाश
(322 Views )
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी लाइव : यूपी मतलब
(263 Views )
Lok Sabha Elections / बज गया चुनाव
(236 Views )