लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में ईको-पर्यटन को बढ़ावा, 1.91 करोड़ की योजना से नए आकर्षण तैयार

YUGVARTA NEWS

YUGVARTA NEWS

Lucknow, 5 Dec, 2025 02:27 PM
लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में ईको-पर्यटन को बढ़ावा, 1.91 करोड़ की योजना से नए आकर्षण तैयार

लखनऊ, 05 दिसंबर 2025* लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में ईको-टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 1.91 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसके तहत जू परिसर में कई विकासात्मक काम तेज़ी से किए जा रहे हैं। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी, उन्होंने बताया कि परियोजना का उद्देश्य जू को अधिक आकर्षक, पर्यावरण-संगत और बच्चों के लिए अनुकूल बनाना है। इसी क्रम में हाल ही में बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले (किड्स प्ले इक्विपमेंट) लगाए गए हैं, जिससे यहां आने वाले परिवारों और स्कूली बच्चों के लिए अनुभव् और अधिक मनोरंजक व रोचक हो गया है। ये झूले सुरक्षित, मॉडर्न डिज़ाइन और अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर स्थापित किए गए हैं। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि, प्राणी उद्यान में प्राकृतिक माहौल को और खूबसूरत बनाने के लिए बांस (Bamboo) का फर्नीचर सेट भी लगाया जा रहा है, जिसमें बैठने की व्यवस्था, गज़ेबो-स्टाइल सेटअप और ओपन रेस्टिंग पॉइंट शामिल हैं। इससे पार्क का हरित व ईको-फ्रेंडली लुक और बेहतर होगा। साथ ही परिसर में दिशा निर्देश देने के लिए साइनेज सिस्टम को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। नए नेविगेशन बोर्ड, सूचना पट्ट और सुरक्षा संकेत लगाए जाएंगे, ताकि आगंतुकों को घूमने में आसानी हो और जू की अलग-अलग विंग्स तक पहुंचना सरल बने। गर्मी में आने वाले पर्यटकों को राहत देने के लिए विभिन्न स्थानों पर आधुनिक वाटर कूलर भी लगाए जा रहे हैं। इससे पीने के पानी की उपलब्धता बढ़ेगी और परिवारों को बेहतर सुविधा मिलेगी। मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक इस पूरे विकास कार्य का मकसद लखनऊ जू को ईको-टूरिज़्म और परिवारिक मनोरंजन का प्रमुख केंद्र बनाना है। इन सुविधाओं के पूरा होने के बाद चिड़ियाघर का स्वरूप और आकर्षक होगा, जिससे शहर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होने की संभावना है। “लखनऊ जू को आधुनिक ईको-टूरिज़्म हब बना रहे हैं”- मंत्री जयवीर सिंह पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि “नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ शहर की पहचान है और इसे हम आधुनिक ईको-टूरिज़्म मॉडल के रूप में विकसित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि यहां आने वाले बच्चों, परिवारों और पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और प्रकृति के करीब रहने वाला वातावरण मिले। 1.91 करोड़ रुपये की स्वीकृत परियोजना के माध्यम से आकर्षक झूले, बांस से बने फर्नीचर सेट, नए साइनेज और वाटर कूलर जैसी सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि लखनऊ जू को एक ऐसा हरित, पर्यावरण-संगत और विश्वस्तरीय गंतव्य बनाया जाए, जहाँ मनोरंजन के साथ-साथ प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण का संदेश भी मजबूती से पहुँच सके।” लखनऊ जू: 1921 से इतिहास, विरासत और वन्यजीव संरक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, जिसे आमतौर पर लखनऊ जू के नाम से जाना जाता है, वर्ष 1921 में स्थापित किया गया था और यह उत्तर भारत के सबसे पुराने और लोकप्रिय प्राणी उद्यानों में से एक है। इसकी स्थापना प्रिंस ऑफ वेल्स के आगमन को स्मरणीय बनाने के लिए की गई थी, जिसके बाद इसे धीरे-धीरे एक समृद्ध वन्यजीव संरक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया गया। अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह के नाम पर रखे गए इस प्राणी उद्यान में वर्षों से कई दुर्लभ जीव, पक्षी प्रजातियाँ और संरक्षण कार्यक्रम शामिल किए गए, जिसने इसे शिक्षण, अनुसंधान और मनोरंजन- तीनों स्तरों पर महत्वपूर्ण स्थान दिलाया। शहर के मध्य स्थित यह जू आज भी लखनऊ की ऐतिहासिक विरासत, हरियाली और पर्यावरणीय चेतना का जीवंत प्रतीक है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.

moti2