ऑपरेशन सिंदूर थीम वाले पंडाल को नोटिस, अमित शाह ने किया था उद्घाटन

YUGVARTA NEWS

YUGVARTA NEWS

Lucknow, 29 Sep, 2025 03:11 PM
ऑपरेशन सिंदूर थीम वाले पंडाल को नोटिस, अमित शाह ने किया था उद्घाटन

कोलकाता/ कोलकाता पुलिस ने महानगर के प्रसिद्ध दुर्गापूजा आयोजक संतोष मित्रा स्क्वायर के पूजा पंडाल में रोशनी व साउंड की व्यवस्था करने वाली संस्था को नोटिस भेजा है। एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था। पूजा कमेटी ने ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर अपना पंडाल बनाया है। इस पूजा के आयोजक भाजपा पार्षद सजल घोष हैं। पुलिस ने पंडाल में प्रकाश व साउंड की व्यवस्था करने वाली राजस्थान की संस्था एके प्रोजेक्टिंग से लाइसेंस व वहां लेजर शो की अनुमति संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। साथ ही पूजा आयोजक के साथ समझौता पत्र, जीएसटी व ध्वनि नियंत्रण संबंधी दस्तावेज भी मांगे हैं। नोटिस मुचिपाड़ा थाने की ओर से भेजा गया है। नोटिस में हाई कोर्ट और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों का भी जिक्र है। सजल घोष ने इसे साजिश बताया है। उन्होंने कहा पिछले दिनों पुलिस ने मेरे एक विज्ञापनदाता को तीन घंटे तक थाने में बिठाकर रखा। आज उन्होंने बाहर से आकर लाइट और साउंड का काम करने वाली संस्था को नोटिस भेजकर लाइसेंस मांगा है। अगर यही स्थिति रही तो हम पंडाल की बत्तियां बंद कर देंगे। सारे कागजात सही होना जरूरी वहीं इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि वे (भाजपा पार्षद) सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर लाइटिंग व साउंड का काम करने वाले के पास लाइसेंस व सारे कागजात सही नहीं हैं तो कोई हादसा होने पर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? पुलिस और प्रशासन ने पूजा रोकने के लिए नहीं कहा है। (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी) 

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.

moti2