पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा कड़ी
YUGVARTA NEWS
Lucknow, 9 Jan, 2026 01:16 PMकोलकाता | 9 जनवरी 2026 पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, गुरुवार रात एक ईमेल के माध्यम से यह धमकी भेजी गई, जिसके तुरंत बाद राज्य पुलिस को सतर्क कर दिया गया। मामले की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया है। इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक को सूचित कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। घटना के बाद से राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसमें करीब 60 से 70 केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती रहती है। धमकी के बाद राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर रहे हैं। पूरे राज्य में पुलिस हाई अलर्ट पर है। यह धमकी ऐसे समय सामने आई है जब राज्य में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक साजिश बताया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल ने कहा था कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से संविधान के अनुरूप सहयोग की अपेक्षा की जाती है और किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकना कानूनन अपराध है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस को धमकी, सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी सामने आने के तुरंत बाद राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई और पूरे मामले की जानकारी संबंधित एजेंसियों को दे दी गई। राजभवन के अधिकारियों के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में भेजने वाले ने अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है। इसकी सूचना राज्य के पुलिस महानिदेशक को दी गई है और आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी अवगत कराया गया है। राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां समन्वय के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। राज्यपाल को पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, जिसमें बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती रहती है। इसके बावजूद अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब राज्य में राजनीतिक तनाव का माहौल बना हुआ है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है, और इसी पृष्ठभूमि में राज्यपाल को मिली धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।


No Previous Comments found.