विद्यालयों में सुनिश्चित हों मूलभूत सुविधाएं: डॉ धन सिंह रावत

YUGVARTA NEWS

YUGVARTA NEWS

Lucknow, 20 Dec, 2025 07:59 PM
विद्यालयों में सुनिश्चित हों मूलभूत सुविधाएं: डॉ धन सिंह रावत

देहरादून, 20 दिसम्बर 2025 : श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को  विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं सहित शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा अधिकारियों को प्रत्येक दिन दो-दो विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा कर शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने को कहा गया है।


सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने शासकीय आवास पर अपने विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने ढुलमुल व्यवस्थाओं को लेकर नाराज़गी जताते हुये  विभागीय अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के पाबों, खिर्सू, थलीसैण व वीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं फर्नीचर, पेयजलापूर्ति, विद्युत कनेक्शन, शौचालय, प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लास और कम्प्यूटर लैब सुनिश्चित करने का निर्देश दिये, ताकि अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा उन्होंने  क्षेत्र के प्राथिमक एवं माध्यमिक विद्यालयों शिक्षकों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और खाली पदों पर शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। विभागीय मंत्री ने क्षेत्र में कलस्टर विद्यालयों की स्थापना में तेजी लाने, आपदा मद के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने, विद्यालयों के उच्चीकरण प्रस्ताव महानिदेशालय को शीघ्र उपलब्ध करने के निर्देश भी बैठक में दिये। इसके अलावा डॉ रावत ने विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक दिन दो-दो विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा कर शिक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के निर्देश भी बैठक में दिये। 


बैठक में विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ मुकुल सती, निदेशक प्राथमिक शिक्षा अजय कुमार नौडियाल, निदेशक संस्कृत शिक्षा व अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा (गढ़वाल) कंचन देवराड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्त्वाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे जबकि थलीसैण, खिर्सू, पाबों एवं वीरोंखाल के खंड शिक्षा अधिकारियों ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.

moti2