उत्तराखंड : केंद्रीय रक्षा मंत्री से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी की शिष्टाचार भेंट, रम्माण की विरासत पर संवाद
YUGVARTA NEWS
Lucknow, 21 Dec, 2025 09:07 PMनई दिल्ली, 21 दिसंबर 2025 : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज नई दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर देश के माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री आदरणीय राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उत्तराखंड के विश्वविख्यात लोकनाट्य रम्माण पर आधारित पुस्तक माननीय रक्षा मंत्री को भेंट की तथा इसके सांस्कृतिक महत्व, परंपरा और विस्तार पर विस्तृत चर्चा की।
इस भेंट के संबंध में जानकारी देते हुए ऋतु खण्डूडी ने कहा कि इस अवसर पर माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आदरणीय पिताश्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खण्डूडी (एवीएसएम) का कुशलक्षेम जाना तथा देहरादून आकर उनसे भेंट करने की इच्छा भी व्यक्त की।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कोटद्वार की भौगोलिक विशेषताओं, सैन्य पृष्ठभूमि एवं देशसेवा से जुड़े नागरिकों की बहुलता की जानकारी देते हुए माननीय रक्षा मंत्री को कोटद्वार पधारने का सादर आमंत्रण भी दिया।
यह शिष्टाचार भेंट उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोकपरंपराओं तथा गौरवशाली सैन्य परंपरा के सम्मान और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रतीक रही।


No Previous Comments found.