उत्तराखंड : मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किया एनआईसी उत्तराखंड की त्रैमासिक न्यूजलेटर ‘द डिजिटल थ्रेड’ का विमोचन

YUGVARTA NEWS
Lucknow, 10 Oct, 2025 03:44 PMदिनांक 10 अक्टूबर 2025 : मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने एनआईसी उत्तराखंड की प्रथम त्रैमासिक न्यूजलेटर ‘द डिजिटल थ्रेड’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने आशा व्यक्त की कि यह न्यूजलेटर राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों, सफल परियोजनाओं, डिजिटल पहलों एवं एनआईसी उत्तराखंड की प्रमुख गतिविधियों को व्यापक रूप से आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि ‘द डिजिटल थ्रेड’ शासन, तकनीक और नागरिकों के बीच सेतु का कार्य करेगा।
राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) संजय गुप्ता ने कहा कि एनआईसी उत्तराखंड राज्य में डिजिटल इंडिया मिशन को सशक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है एवं निरंतर अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर एएसआईओ (जिला) राजीव जोशी, संयुक्त निदेशक (आईटी) चंचल गोयल, संयुक्त निदेशक (आईटी) शिवानी गोठी, संयुक्त निदेशक (आईटी) रोहित चंद्रा, उप निदेशक (आईटी) प्रीति जोशी एवं उप निदेशक (आईटी) अनुज धनगर भी उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.