मिज़ोरम की राजधानी आइजोल पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ी, राज्यपाल ने किया सैरांग रेलवे स्टेशन का दौरा
YUGVARTA NEWS
Lucknow, 1 Oct, 2025 07:13 PMआइजोल, 1 अक्टूबर 2025। मिज़ोरम की राजधानी आइजोल को पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाले ऐतिहासिक कदम के तहत बुधवार को राज्यपाल जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) ने सैरांग रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की सुविधाओं का निरीक्षण किया और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा की।
राज्यपाल ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि सैरांग रेलवे स्टेशन से मिज़ोरम का जुड़ना न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह विकास भारत के विभिन्न बड़े शहरों के लिए निर्बाध और कुशल रेल संपर्क सुनिश्चित करेगा। उन्होंने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता, परिचालन दक्षता और यात्री अनुभव को लगातार बेहतर बनाने का कार्य जारी रखें, ताकि यह सेवा अन्य राज्यों के लिए भी मानक बन सके।
इस मौके पर रेलवे के उप-मुख्य अभियंता हरजीमल मीणा ने राज्यपाल को स्टेशन की तकनीकी जानकारी दी, वहीं बदरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मीणा ने रेलवे परिचालन से जुड़ी चल रही पहलों और नई योजनाओं की जानकारी साझा की।
गौरतलब है कि 13 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,071 करोड़ रुपये की लागत से बनी 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग नई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया था। इसी कार्यक्रम के तहत तीन नई रेल सेवाओं – सैरांग-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस – की भी शुरुआत हुई थी।
बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन में कुल 48 सुरंगें (12.85 किलोमीटर लंबाई), 55 बड़े पुल, 87 छोटे पुल और चार स्टेशन – होरटोकी, कावनपुई, मुआलखांग और सैरांग शामिल हैं। इस परियोजना को मिज़ोरम की भौगोलिक और आर्थिक प्रगति के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।


No Previous Comments found.