नए साल की पहली कैबिनेट बैठक आज, समृद्धि यात्रा से पहले नीतीश सरकार ले सकती है अहम फैसले

YUGVARTA NEWS

YUGVARTA NEWS

Lucknow, 13 Jan, 2026 12:49 PM
नए साल की पहली कैबिनेट बैठक आज, समृद्धि यात्रा से पहले नीतीश सरकार ले सकती है अहम फैसले

पटना | 13 जनवरी 2026 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल 2026 में आज मंत्रिपरिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में आयोजित होगी, जिसमें विकास योजनाओं, प्रशासनिक सुधारों और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। ‘समृद्धि यात्रा’ से ठीक पहले हो रही इस बैठक को राजनीतिक और नीतिगत दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री इस बैठक के माध्यम से नए साल पर जनता को कुछ बड़े फैसलों की सौगात दे सकते हैं। विकास परियोजनाओं को गति देने, रोजगार सृजन और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने से जुड़े प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सरकार यात्रा से पहले अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करना चाहती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से ‘समृद्धि यात्रा’ पर निकलने वाले हैं, जो चार चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में वे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सीधे जनता से संवाद करेंगे और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि नई सरकार बनने के बाद अब तक हुई कैबिनेट बैठकों में रोजगार और विकास को केंद्र में रखा गया है। 25 नवंबर 2025 की पहली बैठक में नौकरी-रोजगार पर जोर दिया गया और बंद चीनी मिलों को फिर से चालू करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद 9 दिसंबर को तीन नए विभागों के गठन और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई, जबकि 15 दिसंबर की बैठक में ‘सात निश्चय योजना 3.0’ को हरी झंडी मिली। ऐसे में आज की बैठक से भी बड़े और दूरगामी फैसलों की उम्मीद की जा रही है। समृद्धि यात्रा से पहले नीतीश सरकार की बड़ी तैयारी, नए साल की पहली कैबिनेट बैठक आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वर्ष 2026 की पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य सचिवालय में होने वाली इस बैठक को खास माना जा रहा है, क्योंकि इसमें विकास, प्रशासन और जनकल्याण से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा संभव है। माना जा रहा है कि सरकार नए साल की शुरुआत जनता के लिए महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ कर सकती है। यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि मुख्यमंत्री 16 जनवरी से ‘समृद्धि यात्रा’ पर निकलने वाले हैं। यात्रा से पहले सरकार अपनी नीतिगत प्राथमिकताओं को स्पष्ट करना चाहती है, ताकि जिलों के दौरे के दौरान योजनाओं और फैसलों को जनता के सामने मजबूती से रखा जा सके। समृद्धि यात्रा चार चरणों में होगी, जिसकी शुरुआत पश्चिमी चंपारण से होगी। इसके बाद पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा के साथ जनता से सीधा संवाद करेंगे। गौरतलब है कि पिछली कैबिनेट बैठकों में रोजगार, उद्योग और आधारभूत ढांचे पर खास फोकस रहा है। सात निश्चय योजना 3.0, रोजगार सृजन और कर्मचारियों को राहत जैसे फैसलों के बाद अब एक बार फिर सरकार से बड़े और दूरगामी निर्णयों की उम्मीद की जा रही है। 

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.

moti2