माघ मेले में सुरक्षा की मजबूत ढाल बनी यूपी-112, श्रद्धालुओं को आपात सेवाओं से जोड़ने का व्यापक अभियान
YUGVARTA NEWS
Lucknow, 15 Jan, 2026 08:11 PMप्रयागराज | 15 जनवरी 2026: माघ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 द्वारा मेला क्षेत्र में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को आपात परिस्थितियों में त्वरित, प्रभावी और भरोसेमंद पुलिस सहायता से जोड़ना है, ताकि किसी भी संकट की स्थिति में तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा सके।
यूपी-112 की टीम मेला क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर श्रद्धालुओं से सीधा संवाद कर रही है। लाइव डेमो, एलईडी वैन और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से 112 आपात सेवा की कार्यप्रणाली को सरल और व्यावहारिक भाषा में समझाया जा रहा है, जिससे आमजन बिना किसी झिझक के इस सेवा का उपयोग कर सकें। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क दुर्घटना, महिला सुरक्षा, गुमशुदगी, आपसी विवाद और संदिग्ध गतिविधियों जैसी वास्तविक परिस्थितियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।
जन-जागरूकता अभियान में महिला सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी गई है। श्रद्धालुओं को यूपी-112 आपात सेवा के साथ-साथ नाइट एस्कॉर्ट सेवा, सवेरा योजना, 112 इंडिया मोबाइल एप और जीपीएस युक्त पीआरवी वाहनों की जानकारी दी जा रही है, ताकि महिलाएं और बुजुर्ग स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस कर सकें।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं में सुरक्षा के प्रति विश्वास और जागरूकता पैदा करना है। माघ मेले के दौरान यूपी-112 की सक्रिय मौजूदगी से न केवल सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, बल्कि श्रद्धालुओं को यह भरोसा भी मिला है कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस उनकी मदद के लिए हर समय तत्पर है।


No Previous Comments found.