मकर संक्रांति पर संगम में श्रद्धालुओं का महासैलाब, माघ मेले में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

YUGVARTA NEWS

YUGVARTA NEWS

Lucknow, 15 Jan, 2026 08:13 PM
मकर संक्रांति पर संगम में श्रद्धालुओं का महासैलाब, माघ मेले में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

प्रयागराज। 15 जनवरी 2026 : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रयागराज के माघ मेले में आस्था का ऐसा अद्भुत सैलाब उमड़ा कि संगम नगरी महाकुंभ की याद दिलाने लगी। त्रिवेणी संगम के सभी 24 घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां पैर रखने तक की जगह नहीं बची। लाखों श्रद्धालु मीलों पैदल चलकर संगम तट तक पहुंचे और गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाई।


सुबह से ही 7 डिग्री के कड़ाके की ठंड में “जय गंगा मैया” और “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे। कल्पवासियों और साधु-संतों के शिविरों से उठती शंख और घंटियों की ध्वनि ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। श्रद्धालुओं की आस्था पर ठंड का कोई असर नहीं दिखा और हर वर्ग, हर आयु के लोग संगम स्नान में लीन नजर आए।


इस बार माघ मेले का सबसे बड़ा आकर्षण 11 फीट ऊंचा शिवलिंग रहा, जिसे 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से तैयार किया गया है। यह भव्य रुद्राक्ष शिवलिंग श्रद्धालुओं के बीच आस्था और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं, साधु-संतों के विविध अखाड़ों और रंग-बिरंगे स्वरूपों ने मेले की आध्यात्मिक छटा को और भव्य बना दिया।


माघ मेले में इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी दर्ज की गई। दोपहर 2 बजे तक करीब 72 लाख लोगों ने संगम में पवित्र स्नान किया, जिससे मेला क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। प्रशासन का अनुमान है कि शाम तक यह आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच सकता है। मकर संक्रांति के इस महास्नान ने एक बार फिर प्रयागराज को आस्था, संस्कृति और सनातन परंपरा का जीवंत प्रतीक बना दिया।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.

moti2