महिलाओं के आत्मबल को मिला नया आयाम : अपर निदेशक ऋतु सुहास ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालिकाओं को किया सम्मानित

YUGVARTA NEWS
Lucknow, 5 Oct, 2025 11:59 PMलखनऊ। मिशन शक्ति 5.0 के तहत आज के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ओपेन इंटर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदेश की 200 बालिका विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया। प्रतियोगिता में बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की अपर निदेशक ऋतु सुहास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
ऋतु सुहास ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मानसिक बल के साथ-साथ शारीरिक बल भी उतना ही आवश्यक है। आत्मरक्षा और आत्मविश्वास ही वे दो स्तंभ हैं जिन पर प्रत्येक महिला अपनी सफलता और उन्नति की इमारत खड़ी कर सकती है।”
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं में आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की भावना को मजबूत करने का एक व्यापक सामाजिक अभियान है।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने ताइक्वांडो के शानदार प्रदर्शन से खेल भावना, अनुशासन और आत्मरक्षा कौशल का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाणपत्र और सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए।
अपर निदेशक ऋतु सुहास ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं नारी शक्ति को नई दिशा देती हैं और समाज में यह संदेश देती हैं कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ अग्रसर हैं।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक, अध्यापकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में ‘नारी शक्ति, नारी सुरक्षा और नारी सम्मान’ का संदेश गूंजता रहा।
No Previous Comments found.