Ind vs Pak : शुभमन अभिषेक से भारत का विजय तिलक

YUGVARTA NEWS

YUGVARTA NEWS

Lucknow, 22 Sep, 2025 12:17 AM
Ind vs Pak : शुभमन अभिषेक से भारत का विजय तिलक

दुबई, 21 सितंबर : एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा। हिंदुस्तान के बल्लेबाजों की आतिशी बल्लेबाजी से पाकिस्तान का फ्यूज  उड़ा, ग्रुप चरण में 7 विकेट से जीतने के बाद यह भारत की लगातार दूसरी जीत रही। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए और भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।


अभिषेक शर्मा और गिल की शतकीय साझेदारी

ओपनिंग जोड़ी के रूप में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा उतरे। अभिषेक ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर धमाकेदार शुरुआत की। गिल ने 47 रन बनाए जबकि अभिषेक ने सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। हालांकि गिल और सूर्या जल्दी आउट हुए, फिर अभिषेक भी 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद सैमसन (13 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने पारी संभालते हुए 19वें ओवर में टीम इंडिया को जीत दिला दी।


भारत का विकेट पतन:

105-1 (शुभमन गिल, 9.5), 106-2 (सूर्यकुमार यादव, 10.3), 123-3 (अभिषेक शर्मा, 12.2), 148-4 (संजू सैमसन, 16.4)


पाकिस्तान की पारी का हाल

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत फखर जमां और फरहान ने की। पहले ही ओवर में अभिषेक ने फरहान का आसान कैच छोड़ दिया। तीसरे ओवर में हार्दिक ने फखर (15 रन) को आउट किया। इसके बाद फरहान और सैम अयूब ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। अयूब 21 रन बनाकर आउट हुए। फिर कुलदीप यादव ने हुसैन तलत (10) को चलता किया। फरहान ने 58 रनों की पारी खेली और शिवम दुबे का शिकार बने। इसके बाद सलमान आगा और नवाज ने 33 रनों की साझेदारी की, लेकिन नवाज रन आउट हो गए। पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाए।


पाकिस्तान का विकेट पतन:

21-1 (फखर जमां, 2.3), 93-2 (सैम अयूब, 10.3), 110-3 (हुसैन तलत, 13.1), 115-4 (साहिबजादा फरहान, 14.1), 171-5 (मोहम्मद नवाज, 18.3)


फील्डिंग और गेंदबाजी की चुनौतियां

भारतीय फील्डिंग इस मैच में कमजोर दिखी और 4 आसान कैच टपकाए गए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन दिए। इस मुकाबले में बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई, जबकि अर्शदीप और हर्षित राणा बाहर रहे। पाकिस्तान ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए।


प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।


सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.