हिंदी दिवस: इस बार हिंदी दिवस पर पहनें ये स्टाइलिश साड़ियां, रहेगा क्लासी लुक

YUGVARTA NEWS

YUGVARTA NEWS

Lucknow, 13 Sep, 2025 12:14 PM
हिंदी दिवस: इस बार हिंदी दिवस पर पहनें ये स्टाइलिश साड़ियां, रहेगा क्लासी लुक

हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में भी कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी जाती हैं. ऐसे में अगर आप एक टीचर हैं तो क्लासी लुक में स्कूल जाने के लिए एक्ट्रेस के इन साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ली जा सकती है, जिसमें आपको ज्वेलरी से लेकर ड्रेपिंग तक का आइडिया मिलेगा.



हिंदी दिवस मौके पर साड़ी पहनना न सिर्फ परंपरागत अंदाज को दर्शाता है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी बेहद ग्रेसफुल बनाता है। अगर आप चाहती हैं कि इस बार आपका लुक सबसे अलग और एलीगेंट लगे तो यहाँ से ले सकती हैं फैशन साड़ी आइडियाज।


 इस दिन कई जगह स्कूल और कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जहां स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों ही खास तैयारियों के साथ शामिल होते हैं। ऐसे मौके पर साड़ी पहनना न सिर्फ परंपरागत अंदाज को दर्शाता है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी बेहद ग्रेसफुल बनाता है। अगर आप चाहती हैं कि इस बार टीचर्स डे पर आपका लुक सबसे अलग और एलीगेंट लगे, तो बॉलीवुड दीवाज से इंस्पिरेशन लेना एक बढ़िया आइडिया हो सकता है। 


वाइट कलर की साड़ी फ्रीस्टाइल पल्लू में ड्रेप की जा सकती है , जिसपर ब्लू कलर का प्रिंट है. उन्होंने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज मैच किया है और हेयर स्टाइल को भी बन बनाकर सिंपल रखा है. एक्ट्रेस ने ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनी है और मेकअप को नेचुरल रखा है. उनका ये लुक वर्कप्लेस के लिए हिसाब से सिंपल-सोबर है.


बॉलीवुड एक्ट्रेस इंस्पायर साड़ी लुक्स की बात की जाए तो विद्या बालन हमेशा ही अपने कमाल के साड़ी स्टाइल से ध्यान खींच लेती हैं. उनका ये साड़ी लुक हिंदी दिवस पर स्कूल टीचर्स के लिए बेस्ट रहेगा.


हैंडलूम साड़ियां हर मौके पर कमाल का लुक देती हैं, लेकिन जब स्कूल के लिए सिंपल सोबर स्टाइल की बात आए तो आपके लिए केरल की पारंपरिक साड़ी कसावु बेस्ट रहेगी.


सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.