उत्तराखंड : सीएम धामी ने विकास कार्यों के लिए 196 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की

YUGVARTA NEWS

YUGVARTA NEWS

Lucknow, 14 Oct, 2025 08:12 PM
उत्तराखंड : सीएम धामी ने विकास कार्यों के लिए 196 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिटकुल द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु राज्य सरकार की वार्षिक योजना के अंतर्गत एडीबी वित्त पोषित बाह्य सहायतित योजना में संचालित परियोजनाओं हेतु प्रावधानित बजट के सापेक्ष 105.09 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।


मुख्यमंत्री द्वारा उरेडा की सप्तेश्वर लघु जल विद्युत परियोजना (300 केवीए) के सिविल, इलेक्ट्रोमैकेनिकल एवं विद्युत पारेषण लाइन के कार्यों हेतु 119.97 लाख की योजना की स्वीकृति का भी अनुमोदन प्रदान किया गया है।


मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभागांतर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 से गेम चेंजर योजनांतर्गत राज्य के राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को प्रत्येक शैक्षिक सत्र में निःशुल्क नोटबुक उपलब्ध कराए जाने हेतु 52.84 करोड़ स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।


इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद हरिद्वार के रूड़की में निर्माणाधीन ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के ऑटोमेशन कार्य हेतु 4.47 करोड़, मसूरी पुनर्गठन पंपिंग पेयजल योजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन पर व्यय वित्त (नियोजन विभाग) द्वारा संस्तुत/परीक्षित लागत के तहत अवशेष धनराशि 19.69 करोड़, जनपद टिहरी गढ़वाल में भिलंगना विकासखंड के अंतर्गत घनसाली शहर की भिलंगना नदी से बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु 3.18 करोड़, जनपद बागेश्वर के विकासखंड कपकोट में सरयू नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना हेतु 4.85 करोड़ के साथ जनपद उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा को दृष्टिगत रखते हुए 5 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति का अनुमोदन प्रदान किया गया है।


सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.

moti2