सूर्य और बुध—अपनी चाल में करेंगे परिवर्तन,इन राशियों के होंगे बल्ले बल्ले

YUGVARTA NEWS

YUGVARTA NEWS

Lucknow, 14 Sep, 2025 08:24 PM
सूर्य और बुध—अपनी चाल में करेंगे परिवर्तन,इन राशियों के होंगे बल्ले बल्ले

दो प्रमुख ग्रह—सूर्य और बुध—अपनी चाल में परिवर्तन कर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। पंचांग के अनुसार, सूर्य ने दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर और बुध ने 4 बजकर 4 मिनट पर यह गोचर किया है। यह नक्षत्र सूर्य का ही अधिपत्य क्षेत्र है, इसलिए यह परिवर्तन विशेष प्रभाव डालने वाला है, खासकर जब दोनों ग्रह एक ही नक्षत्र में सक्रिय हो जाएं। इस ज्योतिषीय घटना का असर सभी 12 राशियों पर तो पड़ेगा ही, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह बदलाव मानो सोने पर सुहागा साबित हो सकता है। करियर, धन, शिक्षा और पारिवारिक जीवन में शुभ संकेत मिल सकते हैं। ग्रहों की इस चाल का असर 20 सितंबर तक रहेगा, और सूर्य 26 सितंबर तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। अब आइए जानते हैं कि किन राशियों की किस्मत पर आज से खास असर पड़ने वाला है: मेष राशि वालों के लिए सौभाग्य का समय मेष राशि के जातकों को सूर्य और बुध की युति विशेष लाभ देने वाली है। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापारियों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं, वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर सराहना मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा और संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। सिंह राशि के लिए उन्नति के योग सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर स्वास्थ्य, करियर और धन के लिहाज से फायदेमंद रहेगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सकारात्मक खबर मिल सकती है। व्यापारियों को लाभ का अवसर मिल सकता है और कोई पुराना मित्र संपर्क में आ सकता है जिससे भविष्य में सहयोग की संभावना बनेगी। कर्क राशि के लिए आर्थिक मजबूती का समय कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय भाग्य को नया मोड़ देने वाला साबित हो सकता है। आय के नए स्रोत बनेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। छात्रों को परीक्षा या करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। भाग्य के सहारे बिना ज्यादा प्रयास के भी मनचाही उपलब्धियां हाथ लग सकती हैं। इस तरह 13 सितंबर का दिन तीन राशियों के लिए उम्मीदों से भरा हुआ है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य और बुध एक साथ किसी नक्षत्र में आते हैं तो जीवन में नई ऊर्जा और स्पष्टता का संचार होता है। यदि आप इन तीन राशियों में से किसी एक से संबंधित हैं, तो आने वाला समय आपके लिए नई संभावनाएं खोल सकता है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.