Bajrangi Bhaijaan का सीक्वल लाने वाले हैं सलमान खान, 'बजरंगी भाईजान 2' की स्टोरी पर चल रहा है काम
Go Back |
Yugvarta
, Jul 19, 2021 12:34 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai : सलमान खान की हिट फिल्मों में से एक बजरंगी भाईजान को लेकर एक खुशखबरी है। दबंग खान 2015 में आई अपनी इस फिल्म का सीक्वल बनाने के मूड में हैं। फैन्स भी काफी टाइम से चाहते थे कि सलमान कि इस फिल्म का सीक्वल बने और अब लगता है कि जल्द ही उनकी ये ख्वाहिश भी पूरी होने वाली है।
एक इंटरव्यू में राइटर केवी विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह कोशिश कर रहे हैं फिल्म का सीक्वल बनाने की। उन्होंने ये भी बताया कि इस बारे में सलमान खान से डिस्कस किया गया है और एक्टर को उनका आइडिया पसंद
सलमान खान की हिट फिल्मों में से एक बजरंगी भाईजान को लेकर एक खुशखबरी है। दबंग खान 2015 में आई अपनी इस फिल्म का सीक्वल बनाने के मूड में हैं। फैन्स भी काफी टाइम से चाहते थे कि सलमान कि इस फिल्म का सीक्वल बने।
आया है और वह भी सीक्वल को लेकर एक्साइटेड हैं।
केवी ने आगे कहा, ‘मैं बजरंगी भाईजान 2 को क्रैक करने की कोशिश कर रहा हूं। कुछ समय पहले मैंने सलमान को इस बारे में बताया था और वह भी इसके लिए एक्साइटेड हैं। लेकिन मैं इसके लिए एक प्रॉपर गाड़ी चाहता हूं जो इसे आगे लेकर जाए।’ केवी ने बताया कि अगर सब सही रहा तो जल्द फैंस इस फिल्म का सीक्वल देख पाएंगे।
आपको बता दें कि बजरंगी भाईजान सलमान की खान की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही है। ये फिल्म आज भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श की माने तो फिल्म ने कुल मिलाकर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
अंतिम में नजर आएंगे सलमान सलमान की लास्ट फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ थी। वहीं अब सलमान फिल्म ‘अंतिम’, ‘पठान’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान की पठान और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में दबंग खान का कैमियो रोल है, तो वहीं वह अंतिम और टाइगर 3 में लीड रोल निभाते नजर आएंगे।