» आलेख
मधुबाला से प्यार होने के बावजूद क्यों उनसे शादी नहीं कर पाए थे दिलीप कुमार
Go Back | Yugvarta , Jul 07, 2021 07:17 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow : 
ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन हो गया है। उन्होंने 98 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली। एक फल व्यापारी से अभिनेता बने दिलीप कुमार का फिल्मी करियर जितना सफल रहा, निजी जीवन में उन्हें उतनी ही परेशानियां झेलनी पड़ी।

फिल्मों में तो दिलीप कुमार के साथ ट्रेजेडी होती ही रहती थी, लेकिन असल जिंदगी में उनके साथ ट्रेजेडी तब हुई, जब उनके दिल ने उन्हें दगा दे दी। दिलीप कुमार और मधुबाला की मोहब्बत की शुरुआत तो एक गुलाब के फूल से हुई थी, लेकिन इस मुहब्बत के फूल में इन दोनों के लिए ढेर सारे कांटे थे। साल 1951 में दिलीप कुमार और मधुबाला ने फिल्म तराना में एक साथ काम किया।

Dilip Kumar ने अपनी आत्मकथा में मधुबाला के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने लिखा था "मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैं मधुबाला को पसंद करता था। एक सह-कलाकार के रूप में और एक इंसान के रूप में भी। उनके अंदर वो सभी चीजें थी, जो मैं उस समय एक लड़की में पसंद करता था। वह बहुत तेज-तर्रार और जिंदादिल थी, इसलिए वह मुझे मेरी शर्म और मितव्ययिता से आसानी से बाहर निकाल सकती थी।"मधुबाला की मोहब्बत की इस निशानी को दिलीप कुमार ने खुशी खुशी क़बूल कर लिया और फिर फिल्म तराना के सेट्स पर दिलीप कुमार और मधुबाला की असली लव स्टोरी भी परवान चढ़ने लगी। मधुबाला की कमाई से ही उनके पूरे घर का खर्च चलता था, इसीलिए उनके पिता नहीं चाहते थे कि मधुबाला किसी भी अफेयर में पड़ें। लेकिन एक दूसरे के इश्क़ में गिरफ्तार दिलीप कुमार और मधुबाला मिलने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेते थे।

मुगल-ए-आजम की शूटिंग के दौरान जब दिलीप कुमार की शूटिंग नहीं भी होती थी,, उन दिनों में भी वो मधुबाला से मिलने फिल्म के सेट पर आ जाया करते थे और चुपचाप खड़े होकर मधुबाला को शूटिंग करते हुए देखते थे। ज़ुबान जरूर खामोश रहती थी, लेकिन सारी बातें आंखों ही आंखों में हो जाया करती थीं।

मुगल-ए-आज़म. वो फिल्म जो सिनेमा के इतिहास में सबसे ऊंचे पायदान पर है। ये फिल्म दिलीप कुमार और मधुबाला की असली लव स्टोरी और इस लव स्टोरी में आए आंधी और तूफान के गवाह रही है। मुगल-ए-आज़म को बनने में तकरीबन 10 साल का लंबा वक्त लगा और इसी फिल्म के दौरान दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी शुरू भी हुई, परवान भी चढ़ी और शूटिंग खत्म होते होते ये कहानी भी खत्म हो गई।


क्यों नहीं हो पाई थी शादी

दिलीप कुमार और मधुबाला की जोड़ी फिल्म मुगल ए आजम में सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री की जमकर चर्चा हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर को भी यह बात भली भांति पता थी कि दोनों कलाकार एक दूसरे की काफी तारीफ करते हैं। मधुबाला ने तो उन्हें दिलीप कुमार के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में बताया था। हालांकि, जब मधुबाला के पिता ने उनकी शादी एक बिजनेसमैन से करनी चाही तो दोनों के बीच बात बिगड़ गई। दिलीप कुमार इस बात से काफी नाराज हो गए थे। दिलीप कुमार से शादी न होने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार का प्रस्ताव स्वीकार किया था।
दिलीप कुमार को जब यह पता चला कि मधुबाला के पिता उनकी शादी एक बिजनेसमैन से करना चाहते हैं तो वो काफी नाराज हुए और दोनों के बीच बात होनी बंद हो गई। इसके बाद फिल्म का सबसे लोकप्रिय सीन भी तभी शूट हुआ था, जब दोनों आपस में बात नहीं कर रहे थे। इस बारे में दिलीप कुमार लिखते हैं "मुगल ए आजम की आधी शूटिंग के दौरान हम दोनों आपस में बात नहीं कर रहे थे। फिल्म का वह सीन जिसमें एक पंख हमारे होठों के बीच आ जाता है। उसकी शूटिंग के दौरान हम दोनों ने बात करनी बिल्कुल बंद कर दी थी। जबकि यही दृश्य फिल्म का सबसे लोकप्रिय दृश्य था।"
मधुबाला के दिल में छेद था और इसकी वजह से उन्होंने 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिस वक्त मधुबाला की मौत हुई उस वक्त दिलीप कुमार मद्रास में फिल्म गोपी की शूटिंग कर रहे थे। शाम को जब तक वो वापस बंबई पहुंचे, तब तक मधुबाला को सुपुर्दे खाक किया जा चुका था। वो उनकी आखिरी झलक नहीं देख सके। वो सीधे कब्रिस्तान गए और बहुत देर तक मधुबाला की कब्र के पास खड़े रहे। उन्होंने 27 साल की उम्र में किशोर कुमार से शादी की थी। जबकि दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
जेवर मां- बहनों की अमानत, कांग्रेस उसे
कल है द्वितीय चरण का मतदान 8
"कांग्रेस का मंत्र है - कांग्रेस की
देहरादून: राष्ट्रपति मुर्मु ने इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय
श्रीलंका में रामायण से जुड़े स्थलों को
अब Credit Card जारी नहीं कर सकेगा
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(469 Views )
ऋषिकेश रैली में अचानक बोलते हुए रुक
(460 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(452 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(438 Views )
MI vs RCB / आरसीबी के खिलाफ
(409 Views )
Lok Sabha Elections / अभी थोड़ी देर
(372 Views )